Advertisement

मोबाइल

Realme का ये फोन लॉन्च के कुछ दिन बाद ही हुआ महंगा, चीनी कंपनियों का नया ट्रेंड

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST
  • 1/6

Realme C25s को इसी महीने भारत में लॉन्च किया गया था. Realme C25s के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई थी. जबकि 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में पेश किया गया था. अब इसकी कीमत कंपनी ने बढ़ा दी है. 

  • 2/6

लॉन्च के एक महीने अंदर ही Realme C25s की कीमत में इजाफा हुआ है. 91mobiles की एक रिपोर्ट के अनुसार Realme C25s के दोनों वेरिएंट के दाम को बढ़ाया गया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी नई कीमत को लिस्ट कर दिया गया है. 
 

  • 3/6

दोनों वेरिएंट की कीमत में 500 रुपये का इजाफा हुआ है. अब नई कीमत के बाद Realme C25s के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 10,499 रुपये खर्च करने होंगे. Realme C25s के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये हो गई है. 
 

Advertisement
  • 4/6

नई कीमत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स के लिए है. अभी तक ये साफ नहीं है लॉन्च के एक महीने के अंदर ही कीमत को क्यों बढ़ाया गया है. इससे पहले भी कई कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन्स के मॉडल्स पर दाम बढ़ाए हैं. 
 

  • 5/6

Realme C25s के स्पेसिफिकेशन्स


Realme C25s में 6.5-इंच की IPS LCD स्क्रीन HD+ रेज्योलूशन V-शेप्ड नॉच के साथ दी गई है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 13-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 
 

  • 6/6

Realme C25s में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है. इसमें 6,000mAh की बैटरी 18W चार्जिंग स्पोर्ट के साथ दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, डुअल बैंड Wi-Fi ac, Bluetooth v5.0, GPS, एक 3.5mm ऑडियो जैक और एक USB Type-C पोर्ट दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement