Realme X7 Max 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया. पहले Realme X7 Max 5G को 4 मई को ही लॉन्च किया जाना था लेकिन कोरोना की वजह से लॉन्च को टाल दिया गया था. Realme X7 Max 5G में MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया गया है. इसे ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में उतारा गया है.
Realme X7 Max 5G की कीमत और उपलब्धता
Realme X7 Max 5G की कीमत भारत में 26,999 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. ये सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा. इसके 12GB रैम वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. इसके साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है.
इस फोन की सेल Realme की वेबसाइट और Flipkart पर 4 जून को होगी. इस फोन के साथ Realme अपग्रेड प्लान भी दिया जा रहा है. यानी यूजर्स प्राइस के 70 परसेंट पैसे देकर ही फोन ले सकता है फिर सालभर के बाद उसे बाकी पैसे देने होते हैं. इसके अलावा दूसरे Realme फोन के साथ अपग्रेड करने का ऑप्शन भी रहता है.
Realme X7 Max 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Realme X7 Max 5G में 6.43-इंच Super AMOLED (2400×1080) स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इसका टच सैम्पलिंग रेट 360Hz का दिया गया है. इसमें मैक्सिमम ब्राइटनेस 1000 nits तक की है. फोन में MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर 8GB और 12GB रैम ऑप्शन के साथ दिया गया है.
फोटोग्राफी की बात करें तो Realme X7 Max के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल Sony IMX682 सेंसर के साथ दिया गया है. इसके अलावा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और एक 2-मेगापिक्सल का का मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
Realme X7 Max में 4500mAh की बैटरी 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. पानी के छींटे से बचाने के लिए इसमें IPX4 रेटिंग की प्रोटेक्शन दी गई है. ये स्मार्टफोन बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए with Dolby Atmos और Hi-Res सर्टिफिकेशन के साथ आता है.