Realme X7 Pro 5G को भारत में गुरुवार को लॉन्च किया गया. इस फोन का एक बड़ा कंपीटिटर OnePlus Nord 5G है. दोनों ही डिवाइस 30 हजार रुपये के अंदर वाले हैं और ये फ्लैगशिप लेवल स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करते हैं. ऐसे में हमने यहां दोनों ही स्मार्टफोन्स को कंपेयर किया है ताकि आपको किसी एक को चुनने में आसानी हो.
कीमत:
Realme X7 Pro 5G के 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे फैंटेसी और मिस्टिक ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसकी बिक्री 10 फरवरी से फ्लिपकार्ट, रियलमी की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए की जाएगी. वहीं, OnePlus Nord की कीमत 6GB + 64GB वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये रखी गई है. वहीं, इसका 8GB + 128GB वेरिएंट 27,999 रुपये और टॉप 12GB + 256GB वेरिएंट 29,999 रुपये में आता है. ग्राहक इसे ग्रे ऑनिक्स, ब्लू मार्बल और ग्रे एश कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर:
Realem X7 Pro की बात करें तो ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.55-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, OnePlus Nord एंड्रॉयड 10 बेस्ड OxygenOS 10.5 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.44-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) Fluid AMOLED डिस्प्ले मिलता है.
प्रोसेसर:
रियलमी की डिवाइस में 8GB LPDDR4X रैम और Mali-G77 ग्राफिक्स प्रोसेसर के साथ ऑक्टा-कोर Dimensity 1000+ प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, वनप्लस की डिवाइस में 12GB तक LPDDR4x रैम और Adreno 620 GPU के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर मिलता है.
कैमरा:
Realme X7 Pro में फोटोग्राफी के लिए 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. प्राइमरी कैमरे के अलावा इसमें 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2MP ब्लैक एंड वाइट पोर्ट्रेट सेंसर और 2MP मैक्रो शूटर दिया गया है. वहीं, इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मौजूद है. दूसरी तरफ OnePlus Nord के रियर में फोटोग्राफी के लिए क्वॉड कैमरा सेटअप (48MP+8MP+5MP+2MP) और फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP + 8MP के दो कैमरे मिलते हैं.
बैटरी:
Realme X7 Pro की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. वहीं, OnePlus Nord में Warp Charge 30T फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,115mAh की बैटरी मिलती है.