Redmi Note 10T 5G को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा. इसे एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए पेश किया जाएगा. इस फोन के लिए इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. Redmi Note 10T 5G को पिछले महीने रूस में लॉन्च किया गया था.
आपको बता दें ये नया फोन Redmi ब्रांड के तहत पहला 5G फोन होगा. इसे Amazon पर लिस्ट किया गया है. इससे साफ है कि लॉन्च होने के बाद फोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ही की जाएगी. इस पेज पर Redmi Note 10T 5G के कुछ फीचर्स भी बताए गए हैं.
Redmi Note 10T 5G के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. फैन्स इवेंट को कंपनी के यूट्यूब चैनल समेत कंपनी के बाकी सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए लाइव देख पाएंगे. इस अपकमिंग रेडमी फोन का मुकाबला Samsung Galaxy M32 और Realme 8 5G जैसे फोन्स से हो सकता है.
Redmi Note 10T 5G की कीमत लॉन्च के बाद ही सामने आएगी. हालांकि, एक लीक की मुताबिक, इस फोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये से हो सकती है.
Redmi Note 10T 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी ने कंफर्म किया है कि ये फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ आएगा. साथ ही बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरिएंस के लिए गेम टर्बो मोड भी मिलेगा.
शाओमी ने जानकारी दी है कि इसमें 5000mAh की बैटरी होगी. साथ ही इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने की भी संभावना है. इसमें हैंड्स फ्री एक्सपीरिएंस के लिए बिल्ट-इन Alexa भी मौजूद होगा. बाकी के फीचर्स लॉन्च के बाद सामने आ जाएंगे.