Advertisement

मोबाइल

Redmi Note 11S vs Vivo T1 5G: खरीदना है अफोर्डेबल फोन? जानिए कौन-सा है बेस्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST
  • 1/8

Redmi और Vivo दोनों ही ब्रांड्स ने भारतीय बाजार में आज नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. दोनों ही डिवाइसेस की कीमत लगभग एक जैसी है. Redmi Note 11S जहां 108MP कैमरा फीचर के साथ आता है. वहीं Vivo T1 5G में 50MP का कैमरा मिलता है. आइए जानते हैं इन दोनों में से कौन-सा स्मार्टफोन आपके लिए है बेस्ट ऑप्शन. 

  • 2/8

Vivo T1 5G में Android 12 पर बेस्ड FunTouch OS 12 मिलता है. फोन में 6.58-inch की full-HD+ IPS LCD स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. स्मार्टफोन Snapdragon 695 5G प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज दिया गया है.

  • 3/8

फोन के स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.  हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी लेंस और 2MP के दो लेंस मिलते हैं. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. 

Advertisement
  • 4/8

फोन तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये है, जबकि 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 16,990 रुपये और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 19,990 रुपये में आता है. पहली सेल में इस स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट HDFC Bank कार्ड पर मिल रहा है. इसे आप Flipkart से खरीद सकते हैं.

  • 5/8

Redmi Note 11S में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है. फोन Android 11 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है. इसमें 6.43-inch की Full HD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फोन में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर लगा है, जो 8GB तक RAM के साथ आता है.

  • 6/8

हैंडसेट में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 108MP का है. इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है. फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Advertisement
  • 7/8

इसमें 128GB तक स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.

  • 8/8

Redmi Note 11S तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. इसके 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है, जबकि 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 17,499 रुपये का है. फोन का टॉप वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ 18,499 रुपये में आता है. पहली सेल में इसे आप 1000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे. फोन Amazon और mi.com पर उपलब्ध होगा.

Advertisement
Advertisement