Samsung Galaxy A03 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को पहले वियतनाम में लॉन्च किया गया था. अब इसे भारत में पेश किया गया है. इसमें डुअल कैमरा वॉटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ दिया गया है.
Samsung Galaxy A03 की कीमत
Samsung Galaxy A03 की कीमत भारत में 10,499 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत इसके 3GB RAM और 32GB स्टोरेज के लिए है. इस फोन के दूसरे वैरिएंट में 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है. इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है.
Samsung Galaxy A03 को ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसे Samsung.com, रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन पोर्टल के जरिए अगले हफ्ते से उपलब्ध करवाया जाएगा.
Samsung Galaxy A03 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल नैनो सिम चलने वाला Samsung Galaxy A03 Android 11 बेस्ड One UI Core 3.1 पर चलता है. इसमें 6.5-इंच की HD+ Infinity-V TFT डिस्प्ले दिया गया है. इसमें फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर 4GB तक के रैम के साथ दिया गया है.
Samsung Galaxy A03 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन में LED फ्लैश भी दिया गया है.
फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. Galaxy A03 में 64GB तक की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे microSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें Dolby Atmos का सपोर्ट और 5,000mAh की बैटरी दी गई है.