Samsung Galaxy A12 को भारत में लॉन्च किया गया है. इसी नाम के फोन को भारत में फरवरी में भी लॉन्च किया गया था. हालांकि, नए फोन में जरा बदलाव किया गया है. नए और पुराने मॉडल में केवल प्रोसेसर का अंतर है. नए मॉडल में सैमसंग का अपना Exynos मोबाइल प्रोसेसर यूज किया गया है. खास बात ये है कि इस Exynos प्रोसेसर वाले Galaxy A12 इस हफ्ते की शुरुआत में रूस में लॉन्च किया गया था. वहां इसे Galaxy A12 Nacho के नाम से पेश किया गया था.
Samsung Galaxy A12 की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 16,499 रुपये रखी गई है. इस फोन को ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है. ग्राहक इसे सैमसंग इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
ओरिजनल Samsung Galaxy A12 को MediaTek Helio P35 प्रोसेसर के साथ भारत में इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था. इसकी शुरुआती कीमत भी 13,999 रुपये ही रखी गई थी और इसे तीन कलर ऑप्शन में ही पेश किया गया था.
Samsung Galaxy A12 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI Core पर चलता है और इसमें 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) PLS TFT डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है.
फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.