Advertisement

मोबाइल

90Hz डिस्प्ले के साथ Samsung Galaxy A22 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST
  • 1/6

Samsung Galaxy A22 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Samsung Galaxy A22 के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आता है. Samsung Galaxy A22 में 90Hz AMOLED डिस्प्ले दी गई है. 

  • 2/6

Samsung Galaxy A22 की कीमत और उपलब्धता


Samsung Galaxy A22 की कीमत भारत में 18,499 रुपये रखी गई है. इसमें 6GB रैम के साथ 128GB की मेमोरी दी गई है. ये ब्लैक और मिंट कलर ऑप्शन में आता है. इस फोन को फिलहाल सैमसंग इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. माना जा रहा इसे जल्द दूसरे रिटेल चैनल से भी बेचा जाएगा.

  • 3/6

हालांकि Samsung Galaxy A22 को यूरोप में तीन वेरिएंट में उतारा गया है. इसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज, और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy F22 को जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है. 

Advertisement
  • 4/6

Samsung Galaxy A22 के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A22 डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है. ये स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड One UI 3.1 Core पर चलता है. इसमें 6.4-इंच HD+ Super AMOLED स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. फोन ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. 

  • 5/6

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

  • 6/6

Samsung Galaxy A22 में 128GB की स्टोरोज दी गई है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, USB Type-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. इसमें 5,000mAh की बैटरी 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement