Samsung Galaxy A52 और Galaxy A72 को भारत में मार्च में लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी एक रिपोर्ट के हवाले से मिली है. पहले भी इन दोनों फोन्स से संबंधित लीक्स सामने आते रहे हैं. फिलहाल साउथ कोरियन टेक दिग्गज ने आधिकारिक तौर पर इनके स्पेसिफिकेशन्स या लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy A52 5G को गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर स्पॉट किया गया है. लिस्ट के मुताबिक Galaxy A52 5G में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर मिल सकता है.
91 मोबाइल्स ने इंडस्ट्री सोर्सेज के हवाले से ये जानकारी दी है कि Samsung Galaxy A52 और Galaxy A72 को भारत में मिड-मार्च के आसपास किसी भी समय लॉन्च किया जाएगा. अगर ये जानकारी सही निकलती है तो उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सैमसंग इन अपकमिंग फोन्स के लिए ऑफिशियल टीजर्स जारी करेगा.
Samsung Galaxy A52 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Samsung Galaxy A52 को गूगल प्ले लिस्टिंग पर स्पॉट किया गया था. इसे सबसे पहले MySmartPrice ने देखा था.
लिस्टिंग के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर, एंड्रॉयड 11, फुल HD+ डिस्प्ले और 6GB रैम दिया जा सकता है. कुछ पुरानी रिपोर्ट्स से ये भी जानकारी मिली थी कि इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है.
वहीं, Samsung Galaxy A72 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो उम्मीद है कि इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले, एंड्रॉयड 11, स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर और 8GB तक रैम दिया जा सकता है. साथ ही इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी और 32MP सेल्फी कैमरा भी मिल सकता है.