Advertisement

मोबाइल

भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है Samsung Galaxy M32, लाइव हुआ सपोर्ट पेज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST
  • 1/6

Samsung Galaxy M32 को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है. क्योंकि, सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर इसके सपोर्ट पेज को स्पॉट किया गया है. हालांकि, वेबपेज पर अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, इससे ये हिंट मिला है कि Galaxy M32 को देश में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.

  • 2/6

Samsung Galaxy M32 को देश में Galaxy M31s के अपग्रेड के तौर पर उतारा जाएगा. Galaxy M32 सपोर्ट पेज पर अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए मॉडल नंबर SM-M325F/DS मेंशन किया गया है. इस अपकमिंग फोन को हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया था और इसे ब्ल्टूथ स्पेशल इंट्रेस्ट ग्रुप (SIG) से सर्टिफिकेशन भी मिला था.

  • 3/6

Samsung Galaxy M32 के लिए सपोर्ट पेज को सबसे पहले मायस्मार्टप्राइस द्वारा स्पॉट किया गया था. जैसा कि हमने ऊपर बताया कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए मॉडल नंबर SM-M325F/DS रखा गया है. यहां DS का मतलब डुअल सिम है. इसे BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया था. ऐसे में भारत में इसके जल्द लॉन्च होने की संभावना और बढ़ जाती है.

Advertisement
  • 4/6

Samsung Galaxy M32 को गीकबेंच पर भी स्पॉट किया गया था. इससे इस अपकमिंग फोन के मेजर स्पेसिफिकेशन्स सामने आए थे. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर चल रहा था और इसमें ऑक्टा-कोर MT6769V/CT प्रोसेसर मौजूद था. ये MediaTek Helio G80 प्रोसेसर का कोडनेम है.

 

  • 5/6

Galaxy M32 पिछले महीने DEKRA पर भी दिखा था. सर्टिफिकेशन वेबसाइट के मुताबिक, Galaxy M32 में 6,000mAh की बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है. ब्लूटूथ SIG लिस्टिंग से पता चला है कि अपकमिंग स्मार्टफोन में ब्लूटूथ v5 मिलेगा.   

  • 6/6

उम्मीद की जा रही है कि Samsung Galaxy M32 Galaxy A32 4G का रिब्रांडेड वर्जन होगा, जिसे भारत में फरवरी में लॉन्च किया गया था. अगर ऐसा होता है तो अपकमिंग फोन 6.4-इंच डिस्प्ले मिल सकता है. फिलहाल सैमसंग की ओर से अपकमिंग फोन के किसी स्पेसिफिकेशन को कंफर्म नहीं किया गया है. ऐसे में मिली जानकारियों को गंभीरता से नहीं लिया जा सकता.

Advertisement
Advertisement
Advertisement