Samsung Galaxy M52 5G और Samsung Galaxy F42 5G की सेल भारत में शुरू कर दी गई है. इनकी बिक्री Amazon और Flipkart पर की जा रही है. दोनों फोन्स को ऐमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत कम कीमत में लिस्ट किया गया है.
Galaxy M52 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 120Hz सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, Galaxy F42 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 90Hz डिस्प्ले के साथ उतारा गया है.
नए Samsung Galaxy M52 5G को ऐमेजॉन की फेस्टिवल सेल में 3,000 रुपये कम में बेचा जा रहा है. ऐसे में ग्राहक इसके 6GB + 128GB वेरिएंट को 26,999 रुपये में, 8GB + 128GB वेरिएंट को 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी कीमत में फोन को फिलहाल प्राइम मेंबर्स खरीद सकते हैं. वहीं, बाकी ग्राहक कल यानी 3 अक्टूबर से फोन को खरीद पाएंगे. साथ ही कल इसे सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से भी बेचा जाएगा. इसे ग्राहक ब्लेजिंग ब्लैक आइसी ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy F42 5G की बात करें तो इसे फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में 3,000 रुपये में सेल किया जा रहा है. ऐसे में ग्राहक इसके 6GB + 128GB वेरिएंट को 17,999 रुपये में और 8GB + 128GB वेरिएंट को 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फिलहाल इस कीमत में फोन को फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स खरीद सकते हैं. वहीं, बाकी ग्राहक कल यानी 3 अक्टूबर से फोन को खरीद पाएंगे. इसे मैट एक्वा और मैट ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर फोन्स पर नो-कॉस्ट EMI और एक्सजेंज डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं.
Samsung Galaxy M52 5G की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI 3.1, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर, 64MP प्राइमरी कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा, 5,000mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
Samsung Galaxy F42 5G की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI 3.1, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP सेल्फी कैमरा, 5,000mAh बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.