Samsung Galaxy M52 5G भारत में आज यानी 28 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च हो रहा है. कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए टीजर कंपनी की वेबसाइट और Amazon पर पहले ही जारी कर दिया है. पिछले हफ्ते इस फोन को पोलैंड में लॉन्च किया गया था. ये फोन स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ आएगा.
Samsung Galaxy M52 5G को ग्राहक सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट और ऐमेजॉन से खरीद पाएंगे. फिलहाल इस स्मार्टफोन की भारतीय कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
हालांकि, एक रिपोर्ट के मुताबिक पोलैंड में इसकी कीमत PLN 1,749 (लगभग 32,900 रुपये) रखी जाएगी. पोलैंड में इसे ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है.
Samsung Galaxy M52 5G के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी की ओर से कंफर्म किया गया है कि Galaxy M52 5G का इंडियन वेरिएंट स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ आएगा. साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल HD+ सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले मिलेगा.
जारी माइक्रोसाइट में ये भी बताया गया है कि फोन 11 5G बैंड्स के साथ आएगा. बाकी पोलैंड वेरिएंट की बात करें तो इस फोन के रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 12MP सेकेंडरी कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा दिया गया है.
सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP का कैमरा मौजूद है. इसमें 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी भी दी गई है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है.