Advertisement

मोबाइल

Xiaomi और Realme के बाद अब Samsung के फोन भी हुए महंगे, जानें कितनी बढ़ी कीमत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST
  • 1/6

स्मार्टफोन कंपनियां लगातार अपने फोन की कीमत बढ़ा रही है. Xiaomi और Realme जैसी चीनी कंपनियों के बाद अब Samsung ने भी अपने कई स्मार्टफोन की कीमत को बढ़ा दिया है. Samsung ने अपने स्मार्टफोन M-सीरीज, F-सीरीज और A-सीरीज की कीमत में बढ़ोत्तरी की है. 

  • 2/6

Samsung ने अपने तीन स्मार्टफोन की कीमत में 500 रुपये का इजाफा किया है. Samsung ने Galaxy A12, Galaxy M02s और Galaxy F02s की कीमत में बढ़ोतरी की है. नई कीमत सैमसंग की इंडिया की वेबसाइट पर दिख रहा है. 
 

  • 3/6

इसको लेकर Gadgets Now ने रिपोर्ट किया है. नई कीमत अब फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से मोबाइल लेने पर एप्लीकेबल है. Galaxy A12 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत पहले 12,999 रुपये थी. इसे अब 13,499 रुपये में बेचा जा रहा है. 

Advertisement
  • 4/6

Galaxy A12 के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को अब 14,499 रुपये बेचा जा रहा है. इसकी कीमत पहले 13,999 रुपये थी. Samsung Galaxy M02s के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत पहले 8,999 रुपये थी. इस पर भी 500 रुपये बढ़ाया गया है. 

  • 5/6

Samsung Galaxy M02s के 4GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,499 रुपये बेचा जा रहा है. इसकी कीमत पहले 9,999 रुपये थी. Samsung Galaxy F02s के 3GB रैम 32GB स्टोरेज वेरिएंट को अब 9,499 रुपये में बेचा जा रहा है. 

  • 6/6

इसकी कीमत पहले 8,999 रुपये थी. इसके दूसरे मॉडल में 4GB रैम 64GB स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत पहले 9,999 रुपये थी. अब इसे 10,499 रुपये में बेचा जा रहा है. इससे पहले कई चीनी कंपनियों ने भी अपने स्मार्टफोन की कीमत में बढ़ोत्तरी की थी. अब इस लिस्ट में साउथ कोरियन टेक जायंट सैमसंग भी शामिल हो गया है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement