Advertisement

मोबाइल

Samsung का सबसे सस्ता 90Hz डिस्प्ले वाला फोन भारत में कल होगा लॉन्च, जानें ऐसी स्क्रीन का फायदा

साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST
  • 1/6

Samsung Galaxy M12 को भारत में कल यानी 11 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इसे पिछले महीने वियतनाम में देखा गया था. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर इस अपकमिंग फोन के लिए जारी किए गए बैनर में लिखा गया है कि ये भारत में 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा.

  • 2/6

आपको बता दें 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के UI (यूजर इंटरफेस) ट्रांजिशन्स और एनिमेशन्स को अल्ट्रा-स्मूद और फास्ट बनाता है. बजट सेगमेंट में आमतौर पर स्मार्टफोन्स 60Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आते हैं. कल यानी 9 मार्च को मोटोरोला ने 10,999 रुपये में Moto G30 को लॉन्च किया है. जो फिलहाल 90Hz डिस्प्ले  वाला भारत का सबसे सस्ता फोन है.

  • 3/6

बहरहाल, Galaxy M12 की बात करें तो ऐमेजॉन पर जारी पोस्टर के मुताबिक ये भारत का सबसे सस्ता 90Hz डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन होगा. चूंकि मोटोरोला ने अपने G30 फोन की कीमत 10,999 रुपये रख दी है. ऐसे में ये देखना ये दिलचस्प होगा कि सैमसंग अपने फोन की कीमत कितनी तय करता है. हालांकि, पहले एक टिप्स्टर के हवाले से ये जानकारी मिली थी कि सैमसंग के अपकमिंग फोन की कीमत 12 हजार के आसपास होगी.

 

Advertisement
  • 4/6

सैमसंग Galaxy M12 को भारत में 11 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च के बाद असली कीमत सामने आ पाएगी. चूंकि, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बैनर जारी किया गया है, ऐसे में ये भी साफ है कि लॉन्च के बाद इसकी बिक्री यहीं से की जाएगी.

 

  • 5/6

ऐमेजॉन पर जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक Galaxy M12 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया जाएगा. साथ ही इसमें फोटोग्राफी के लिए 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा.

  • 6/6

ऐमेजॉन पर ये भी बताया गया है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी 6,000mAh की होगी और ये 8nm प्रोसेस बेस्ड Exynos प्रोसेसर के साथ आएगा. इस स्मार्टफोन के बाकी स्पेसिफिकेशन्स को जानने के लिए केवल कल तक का इंतजार करना होगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement