Advertisement

मोबाइल

Pixel 5a से Realme GT तक, इस महीने लॉन्च हुए ये स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • 1/6

अगस्त में कई स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया. इसमें Google, Realme, Redmi, Tecno, Motorola और दूसरे स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया. यहां पर आपको कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जिनको अगस्त महीने में लॉन्च किया गया. 

  • 2/6

Pixel 5a


गूगल के लेटेस्ट स्मार्टफोन Pixel 5a को 17 अगस्त को अनाउंस किया गया. इसमें 6.43-इंच FHD+ डिस्प्ले Snapdragon 765G प्रोसेसर के साथ दिया गया है. इस 5G फोन में 6GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है. इसमें 4680mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 
 

  • 3/6

Realme GT


Realme GT में 6.43-इंच Super AMOLED FHD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. इसमें Snapdragon 888 5G प्रोसेसर दिया गया है. ये Android 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 4500mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. इसके साथ Realme GT Master Edition को भी लॉन्च किया गया.
 

Advertisement
  • 4/6

Motorola Edge 20


Motorola Edge 20 को 16 अगस्त को लॉन्च किया गया था. इसमें 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. इसमें Qualcomm Snapdragon 778G 5G प्रोसेसर दिया गया है. ये Android 11 पर चलता है. इसका प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 
 

  • 5/6

Redmi 10


Redmi 10 को 20 अगस्त को लॉन्च किया था. इसमें 6.5-इंच FHD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. इसमें MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ Mali-G52 MC2 GPU दिया गया है. इसे तीन वेरिएंट्स 4GB रैम+64GB स्टोरेज, 4GB रैम+128GB स्टोरेज, 6GB रैम+128GB स्टोरेज में उपलब्ध करवाया गया है. 

  • 6/6

Tecno Pova 2


Tecno Pova 2 में 6.9-इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसका पीक ब्राइटनेस 480 nits तक है. इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है. ये 4GB रैम+64GB स्टोरेज और 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement