Advertisement

मोबाइल

48-MP सेल्फी कैमरे के साथ Tecno Camon 18 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST
  • 1/6

स्मार्टफोन मेकर Tecno ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Tecno Camon 18 को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये हैंडसेट Tecno Camon 17 का अगला वर्जन है जिसे इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था. को कंटेंट क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर इस स्मार्टफोन को डिजाइन किया गया है. 

  • 2/6

Tecno Camon 18 में 4GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसमें वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन दिया गया है. आप स्टोरेज का यूज करके रैम को 3GB बढ़ा सकते हैं. इसमें कैमरा पर फोकस किया गया है.

  • 3/6

Camon 18 में 6.8-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.52% है. ये फोन डॉट-इन डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें Mediatek Helio G85 प्रोसेसर with Hyper Engine Gaming Optimization के साथ दिया गया है. कंपनी का दावा है इससे गेमिंग एक्सपीरियंस बढ़िया हो जाती है. 

Advertisement
  • 4/6

Camon 18 में 5000mAh की बैटरी 18W Type C फ्लैश चार्जर के साथ दी गई है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और एक AI लेंस दिया गया है. 

  • 5/6

फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 48-मेगापिक्सल का डॉट-इन स्टाइल कैमरा फ्लैश लाइट के साथ दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए इसके साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. ये डिवाइस Android 11 पर बेस्ड HiOS 8.0 पर चलता है. 

  • 6/6

Tecno Camon 18 के एकमात्र 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत भारत में 14,999 रुपये रखी गई है. इस फोन को लेने पर कंपनी Buds 2 TWS ईयरबड्स फ्री दे रही है. इस फोन को 27 दिसंबर से ऑनलाइन और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. इसे डस्क ग्रे और पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement