Tecno Pop 5 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Tecno Pop 5 Pro कंपनी का लेटेस्ट अफोर्डेबल Pop सीरीज स्मार्टफोन है. इससे पहले कंपनी ने Tecno Pop 5 LTE 12 जनवरी को लॉन्च किया था. Tecno Pop 5 Pro के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
Tecno Pop 5 Pro की कीमत और उपलब्धता
Tecno Pop 5 Pro की कीमत भारत में 8,499 रुपये रखी गई है. ये कीमत इसके एकमात्र वैरिएंट 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के लिए है. इस स्मार्टफोन को Deepsea Luster, Ice Blue और Sky Cyan कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है.
Tecno के अनुसार इसे रिटेल आउटलेट्स पर खरीदारी के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. हालांकि, इस फोन को अभी कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart पर लिस्ट नहीं किया गया है.
Tecno Pop 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल नैनो सिम पर चलने वाला Tecno Pop 5 Pro Android 11 Go Edition पर बेस्ड HiOS 7.6 के साथ आता है. इसमें 6.52-इंच की HD+ LCD स्क्रीन दी गई है. इसमें 480 nits तक का ब्राइटनेस दिया गया है. ये 120Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है.
Tecno Pop 5 Pro में 3GB रैम के साथ 32GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है. इसे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 8-मेगापिक्सल का है. इसके साथ AI लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन में Smart Panel 2.0, Kids Mode, Social Turbo, Dark themes, Peek Proof, Voice Charger और Anti-Theft अलार्म जैसे ही फीचर्स दिए गए हैं.