Advertisement

मोबाइल

16-MP AI डुअल रियर कैमरे के साथ नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 10,999 रुपये

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST
  • 1/6

Tecno ने अपना नया स्मार्टफोन Spark 8 भारत में लॉन्च कर दिया है. Tecno Spark 8 में MediaTek Helio G25 प्रोसेसर और 6.56-इंच की HD+ स्क्रीन दी गई है. ये इंडियन लैंग्वेज इंटीग्रेटेड सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी का दावा है इससे भारत के लोगों को सीमलेस स्मार्टफोन एक्सपीरिएंस मिलेगा. 

  • 2/6

Tecno Spark 8 की कीमत और उपलब्धता

Tecno Spark 8 सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में आता है. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज कैपिसिटी दी गई है. स्मार्टफोन को --Atlantic Blue, Turquoise Cyan और Iris Purple कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 10,999 रुपये रखी गई है.

  • 3/6

Tecno Spark 8 को देशभर में ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. इसकी सेल आज से ही शुरू हो चुकी है. 

Advertisement
  • 4/6

Tecno Spark 8 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

Tecno Spark 8 के रियर में 16MP AI डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें AI Beauty, Smile Shot, AI Portrait, HDR, AR Shot, Filters, Time-Lapse, Panorama, Slow Motion, Video Bokeh जैसे कई शूटिंग मोड्स दिए गए हैं. 

  • 5/6

सेल्फी लवर्स के लिए इ सके फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा डुअल फ्रंट फ्लैश के साथ दिया गया है. जैसा की पहले ही बताया गया है कि स्मार्टपोन कई इंडियन लैग्वेंज सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 6.56-इंच की HD+ स्क्रीन दी गई है. इसका पीक ब्राइटनेस 480 nits तक है. 

  • 6/6

फोन में MediaTek Helio G25 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें HyperEngine टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है. कंपनी ने कहा इससे गेमिंग के दौरान सीमलेस परफॉर्मेंस मिलेगी. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. ये फोन DTS साउंड फीचर के साथ आता है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement