Advertisement

मोबाइल

ये हैं 5 सबसे सस्ते 6000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन्स, शुरुआती कीमत 6,499 रुपये, देखें लिस्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST
  • 1/8

आजकल मार्केट में कम कीमत में भी बड़ी बैटरी वाले फोन देखने को मिल जाते हैं. बजट रेंज के फोन्स में 5000mAh और 6000mAh की बड़ी बैटरी आसानी से मिल जाती है. फोन में बड़ी बैटरी होने के कई फायदे होते हैं. आप बार-बार चार्जिंग के झंझट से बचते हैं, साथ ही किसी वजह से बाहर होने पर भी आपका फोन ज्यादा देर तक एक्टिव रहता है. ऐसे में आपको हम यहां भारत में मिलने वाले 5 सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स के बारे में यहां बताने जा रहे हैं जो 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आते हैं.

  • 2/8

Gionee Max Pro

इस स्मार्टफोन को भारत में इस साल मार्च की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. Flipkart पर इसकी मौजूदा कीमत 6,499 रुपये है. इस कीमत में ग्राहक 3GB + 32GB वेरिएंट को खरीद पाएंगे. ये स्मार्टफोन 6.52-इंच HD+ (720x1560 पिक्सल) डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर Unisoc 9863A प्रोसेसर, 13MP प्राइमरी कैमरा और 6,000mAh की बैटरी के साथ आता है.

  • 3/8

Lava Z2 Max

इस स्मार्टफोन को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था. देश में इसके 2GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 7,799 रुपये रखी गई है. ये फोन एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन), 7-इंच HD+ (720x1,640 पिक्सल) डिस्प्ले, क्वॉड-कोर MediaTek Helio प्रोसेसर, 13MP रियर कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ आता है.

Advertisement
  • 4/8

Realme C12

इस स्मार्टफोन को भारत पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था. इसके 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. ये फोन 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर, 13MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 6,000mAh बैटरी के साथ आता है.

  • 5/8

Realme C15

इस स्मार्टफोन को C12 के साथ पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था. इसकी शुरुआती कीमत वैसे 9,999 रुपये है. लेकिन, ऑफर के तहत इसे रियलमी की वेबसाइट पर फिलहाल 8,999 रुपये में ही ऑफर किया जा रहा है.

  • 6/8

ये स्मार्टफोन 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर, 13MP क्वॉड कैमरा सेटअप और 6,000mAh बैटरी के साथ आता है.

Advertisement
  • 7/8

Realme Narzo 30A

इसे भारत में इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था. इस फोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है. इस कीमत में ग्राहक फोन के 3GB + 32GB वेरिएंट को खरीद पाएंगे.

  • 8/8

ये फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI, 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर, 13MP डुअल रियर कैमरा सेटअप, 8MP फ्रंट कैमरा और 6,000mAh की बैटरी के साथ आता है.

 

Advertisement
Advertisement