Advertisement

मोबाइल

बढ़िया कैमरा और परफॉर्मेंस के साथ 10,000 रुपये के अंदर ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन्स

सुधांशु शुभम
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST
  • 1/6

स्मार्टफोन आज की जरूरत बन चुका है. इससे कई जरूरी काम को आसानी से किया जा सकता है. अब बजट में भी स्मार्टफोन आसानी से मिल जाते हैं. यहां पर आपको 10,000 रुपये के अंदर मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं. 

  • 2/6

Realme C21Y


Realme C21Y की कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है. इसका डिस्प्ले साइज 6.50-इंच का है. इसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये दो वेरिएंट्स में आता है. इसके बेस वेरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज दिया गया है. जबकि दूसरे में 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दिया गया है.

  • 3/6

Samsung Galaxy F02s


Samsung Galaxy F02s में 6.5-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. इसका रेज्योलूशन 720x1600 पिक्सल है. इसमें ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 450 प्रोसेसर दिया गया है. फोन की कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है. इस कीमत में 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज मिलता है. कैमरा की बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. इसके फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

Advertisement
  • 4/6

Poco M2 Reloaded


Poco M2 Reloaded में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6.53-इंच का डिस्प्ले दिया गया है. फोन की कीमत 9,499 रुपये से शुरू होती है. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दिया जाता है. इसकी बैटरी 5000mAh की है. इसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

  • 5/6

Micromax In 2b


Micromax In 2b एंड्रॉयड 11 पर चलता है. इसमें 6GB तक का रैम दिया गया है. इसकी कीमत 7,999 रुपये से शुरू होती है. फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

  • 6/6

Realme Narzo 30A


Realme Narzo 30A में 6.5-इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें MediaTek Helio G85 गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये रखी गई है. इसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement