Advertisement

मोबाइल

Realme GT से लेकर Vivo Y21 तक, भारत में इस हफ्ते लॉन्च हुए ये स्मार्टफोन्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST
  • 1/6

इस हफ्ते भारत में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए. इसमें Realme GT सीरीज से लेकर Motorola Edge 20 सीरीज तक शामिल है. आपको यहां पर इस हफ्ते लॉन्च हुए फोन्स के बारे में बता रहे हैं.
 

  • 2/6

Vivo Y21


Vivo Y21 को इसी हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया. इसकी शुरूआती कीमत 13,990 रुपये है. इस कीमत पर इसका बेस मॉडल मिलता है. बेस मॉडल में 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दिया गया है. टॉप एंड मॉडल में 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 15,490 रुपये रखी गई है. इसमें MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. इसके रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 

  • 3/6

Samsung Galaxy A03s


Samsung Galaxy A03s की कीमत 11,499 रुपये से शुरू होती है. इस कीमत पर 3GB रैम के साथ 32GB का स्टोरेज दिया गया है. इसमें MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. इसके फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

Advertisement
  • 4/6

Redmi Note 10S Cosmic Purple


Redmi Note 10S के नए कलर वेरिएंट Cosmic Purple को भी इस हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. 

  • 5/6

Realme GT और Realme GT Master Edition


Realme GT की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है. ये कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. इसकी पहली सेल 25 अगस्त को होगी. इसमें Qualcomm Snapdragon 888 5G प्रोसेसर दिया गया है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. इसमें 4500mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.

इसके साथ Realme GT Master Edition को भी 25,999 रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया है. 

  • 6/6

Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion


Motorola Edge 20 की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है. इस स्मार्टफोन की पहली सेल 24 अगस्त को होगी. इसमें 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है.

Motorola Edge 20 Fusion की कीमत 21,499 रुपये से शुरू होती है. इसकी पहली सेल 27 अगस्त से होगी. 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement