Advertisement

मोबाइल

स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ Vivo V20 (2021) भारत में लॉन्च, जानें कीमत

aajtak.in
  • 24 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST
  • 1/6

Vivo ने बिना किसी शोर-शराबे के ही नए Vivo V20 (2021) को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये हैंडसेट अब वीवो इंडिया और ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर लिस्टेड है. ये Vivo V20 सीरीज का चौथा मेंबर है. इस सीरीज में Vivo V20 SE, Vivo V20 और Vivo V20 Pro के नाम भी शामिल हैं.

  • 2/6

गौर करने वाली बात ये है कि अपडेटेड Vivo V20 की कीमत भी 24,990 रुपये ही रखी गई है. ग्राहक इसे मिडनाइट जैज और सनसेट मेलोडी कलर ऑप्शन्स में खरीद पाएंगे.

  • 3/6

Vivo V20 (2021) के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.44-इंच पुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन Android 11 OS बेस्ड FunTouchOS 11 पर चलता है.

 

Advertisement
  • 4/6

इसमें 8GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है और कार्ड की मदद से इसे बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट ग्राहकों को मिलेगा.

  • 5/6

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 44MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है.

  • 6/6

डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में नया Vivo V20 (2021) ओरिजनल Vivo V20 जैसा ही है. दोनों फोन्स में खास अंतर प्रोसेसर को लेकर है. V20 स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर के साथ आता है. जबकि, V20 (2021) में SD730 प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement