Advertisement

मोबाइल

32MP सेल्फी कैमरे के साथ Vivo V21e 5G भारत में लॉन्च, इतनी है कीमत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST
  • 1/6

Vivo V21e 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये देश में कंपनी का 5G सपोर्ट वाला बजट फ्रेंडली मॉडल है. इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप भी दिया गया है. इसका सेल्फी कैमरा 32MP का है.

  • 2/6

Vivo V21e 5G की कीमत सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 24,990 रुपये रखी गई है. इसे डार्क पर्ल और सनसेट जैज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. ग्राहक इस फोन को वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर, ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट और Bajaj Finserv EMI स्टोर के जरिए खरीद सकते हैं. जल्द ही इसे टाटाक्लिक और पेटीएम पर भी उपलब्ध कराया जाएगा.

  • 3/6

ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स के फुल स्वाइप और EMI ट्रांजैक्शन्स दोनों पर ही फ्लैट 2,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा. ये ऑफर 30 जून तक वैलिड है और इसका फायदा केवल वीवो इंडियो स्टोर पर ही मिलेगा. साथ ही ग्राहकों को ऐमजॉन पर 1,000 रुपये का वाउचर भी मिलेगा.

Advertisement
  • 4/6

Vivo V21e 5G के स्पेसिफिकेशन्स

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर चलता है और इसमें 6.44-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB तक LPDDR4x रैम और Mali G57 GPU के साथ  MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

  • 5/6

Vivo V21e 5G में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. साथ ही यहां 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 32MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है.

  • 6/6

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें डुअल-बैंड Wi-Fi, 5G, LTE, ब्लूटूथ, GPS और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सपोर्ट मौजूद है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और यहां 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement