Advertisement

मोबाइल

44MP सेल्फी कैमरे के साथ Vivo ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST
  • 1/6

Vivo लगातार अपने स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर रहा है. एक बार फिर इसने नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. कंपनी ने V23e 5G को लॉन्च किया है. इस फोन को थाईलैंड में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन को Vivo Y76 5G लॉन्च के बाद पेश किया गया है. 

  • 2/6

V23e 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है. इसे 8GB RAM और 4GB एक्सटेंडेड RAM के साथ पेश किया गया है. इस फोन में 44W Flash Charge सपोर्ट दिया गया है. ये फोन Android 11 पर बेस्ड FunTouch OS 12 पर चलता है. 

  • 3/6

Vivo V23e 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

Vivo V23e 5G में 6.44-इंच full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो फोन में MediaTek Dimensity 810  प्रोसेसर है. इसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की क्षमता है. इसे microSD कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है. 

Advertisement
  • 4/6

फोटोग्राफी के लिए Vivo V23e 5G के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. 

  • 5/6

सेल्फी और वीडियो के लिए इसके फ्रंट में 44-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4,050mAh की बैटरी 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. केनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type-C पोर्टBluetooth v5.1, GPS, dual-SIM slots (Nano) और डुअल Wi-Fi का सपोर्ट दिया गया है. 

  • 6/6

Vivo V23e 5G को Sunshine Coast और Moonlight Shadow कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. थाईलैंड में इसकी कीमत THB 12,999 (लगभग 29,200 रुपये रखी गई है. ये कीमत इसके एकमात्र 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement