चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने अपने स्मार्टफोन Redmi Note 10 Pro की कीमत बढ़ा दी है. कंपनी ने Redmi Note 10 Pro के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में इजाफा किया है. इस स्मार्टफोन को इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था.
Redmi Note 10 Pro की कीमत 500 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. नई कीमत इसके तीनों ही कलर मॉडल्स पर एप्लीकेबल है. इसे इस साल मार्च में 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब इसकी नई कीमत 17,499 रुपये है.
नई कीमत ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमेजॉन और Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिख रही है. इस सीरीज में कंपनी ने तीन फोन लॉन्च किए थे. लॉन्च के टाइम Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max को एकसाथ कंपनी की ओर से पेश किया गया था.
Redmi Note 10 Pro के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. अगर इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें ओक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6.67-इंच FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है.
ये स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड MIUI 12 पर चलता है. इसमें 5,020mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 33W का फास्ट चार्जर दिया गया है.
फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 5-मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.