Xiaomi Mi 11 की ग्लोबल लॉन्चिंग 8 फरवरी को होगी. ये जानकारी ब्रांड के ऑफिशियल ट्विटर के जरिए मिली है. ये लॉन्च MIUI 12.5 OS के ग्लोबल लॉन्च के साथ ही होगी, जिसकी घोषणा हाल ही में की गई थी. Mi 11 को चीन में पिछले महीने के अंत में Mi 10 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया था. साथ ही ये पहला मॉडल था, जिसे फ्लैगशिप क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ उतारा गया था.
इवेंट की शुरुआत 1:00PM CET (5:30PM IST) से होगी. इस इवेंट में कंपनी Mi 11 Pro को भी लॉन्च कर सकती है. उम्मीद है कि Mi 11 की ग्लोबल लॉन्चिंग के बाद इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. Mi 11 के ग्लोबल वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स भी चाइनीज वेरिएंट की ही तरह होने की पूरी उम्मीद है.
Xiaomi Mi 11 की कीमत बात करें तो ग्लोबल मार्केट में कीमत चीन की ही तरह रखी जा सकती है. चीन में इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 45,300 रुपये), 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,299 (लगभग 48,700 रुपये) और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 (लगभग 53,200 रुपये) रखी गई है.
Xiaomi Mi 11 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Mi 11 एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है और इसमें 1500 nits ब्राइटनेस, 480Hz टच सैंपलिंग रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.81-इंच 2K WQHD (1,440x3,200 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. शाओमी ने इस डिस्प्ले में HDR10+ का भी सपोर्ट दिया है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन मौजूद है. इस डिस्प्ले में सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल डिजाइन भी दिया गया है.
ये स्मार्टफोन में 12GB LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है. इसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) का सपोर्ट दिया गया है और ये 8K वीडियोज शूट कर सकता है. इसके अलावा इसमें 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा मौजूद है. इस फोन के फ्रंट में 20MP का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है.
Mi 11 की इंटरनल मेमोरी 256GB (UFS 3.1) तक की है. इसमें स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं, जिसकी ट्यूनिंग Harman Kardon ने की है. साथ ही यहां बिल्ट-इन हार्ट रेट सेंसर के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इसमें NFC और Wi-Fi 6E सपोर्ट भी है और ये दो ब्लूटूथ हेडसेट्स से एक साथ कनेक्ट हो सकता है.
इसकी बैटरी 4,600mAh की है और ये Mi TurboCharge 55W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. साथ ही यहां 10W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है.