Redmi Note 10T की भारत में लॉन्चिंग का टीजर जारी कर दिया गया है. इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन को पिछले महीने रूस में लॉन्च किया गया था. इसे वहां MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ उतारा गया था. साथ ही इसमें 5,000mAh की बैटरी भी दी गई थी.
शाओमी ने नए फोन के आने की जानकारी ऐमेजॉन पर दी है. इससे ये भी साफ है कि फोन की बिक्री लॉन्च के बाद ई-कॉमर्स साइट से ही होगी. वैसे ऐमेजॉन पर जारी किए गए टीजर पर फोन का नाम नहीं बताया गया है. हालांकि, इमेज लिंक में साफ तौर पर Redmi Note 10T का नाम लिखा गया है. यानी टीजर पर इसी फोन की बात की जा रही है.
टीजर पर लिखा गया है कि ये फोन 'फास्ट एंड फ्यूचरिस्टिक' होगा. यानी यहां 5G को लेकर हिंट किया जा रहा है. टीजर पर कमिंग सून भी लिखा गया है. लेकिन, अभी निश्चित तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.
अगर Redmi Note 10T का इंडियन वेरिएंट रूस के मॉडल जैसा ही होता है. तो इसकी कीमत सेम रेंज में रखी जा सकती है. रूस में इसकी शुरुआती कीमत 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए RUB 19,990 (लगभग 20,500 रुपये) रखी गई थी. वहां इसे ब्लू, ग्रीन,ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया था.
Redmi Note 10T के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
अगर शाओमी Redmi Note 10T का रूस वाला सेम वेरिएंट ही भारत में लॉन्च करता है तो भारत में वही स्पेसिफिकेशन्स देखने को भी मिलेंगे. ऐसे में इंडियन वेरिएंट 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच FHD+ (1,080×2,400 पिक्सल) होल-पंच डिस्प्ले और 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है.
साथ ही ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 पर चलेगा. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर देखने को मिल सकता है. साथ ही इसके फ्रंट में 8MP फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल सकता है. इन सबके साथ ही इसमें 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है.