Advertisement

स्मार्टफोन्स की बिक्री में रोड़ा बन रहे हैं 4G फीचर फोन्स

जियोफोन जैसे 4G फीचर फोन स्मार्टफोन की बिक्री में रोड़ा बन रहे हैं. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, बात जब स्मार्टफोन की बिक्री की आती है तो साल 2017 की चौथी तिमाही में देश में इसमें 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट का एक प्रमुख कारण रिलायंस जियोफोन की तरह ही कम कीमत वाले 4G फीचर फोन्स की बिक्री में बढ़ना है.

JioPhone JioPhone
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

जियोफोन जैसे 4G फीचर फोन स्मार्टफोन की बिक्री में रोड़ा बन रहे हैं. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, बात जब स्मार्टफोन की बिक्री की आती है तो साल 2017 की चौथी तिमाही में देश में इसमें 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट का एक प्रमुख कारण रिलायंस जियोफोन की तरह ही कम कीमत वाले 4G फीचर फोन्स की बिक्री में बढ़ना है. जर्मनी की रिसर्च कंपनी जीएफके ने यह जानकारी दी.  

Advertisement

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, मार्केट रिसर्च कंपनी ने कहा, 'एशिया के उभरते बाजारों में साल 2017 की चौथी तिमाही में 5.86 करोड़ स्मार्टफोन्स की बिक्री हुई, जो कि साल-दर-साल आधार पर 1 फीसदी की गिरावट है.'

कंपनी ने कहा कि इसका प्रमुख कारण भारतीय बाजार में इसकी बिक्री में आई 3 फीसदी की गिरावट है. क्योंकि यहां 4G फीचर फोन्स की बिक्री है, जिससे स्मार्टफोन्स की बिक्री घटी है.

साल 2017 में एशिया के उभरते बाजारों में 23.27 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई. जीएफके ने इन बाजारों में साल 2018 में स्मार्टफोन की बिक्री में 9 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है.  

जीएफके के प्रोडक्ट हेड (रुझान और पूर्वानुमान खंड) योटार नोगुची ने बताया, '2018 के लिए दृष्टिकोण सकारात्मक है, क्योंकि स्मार्टफोन की वैश्विक मांग में 2017 की तुलना में 3 फीसदी वृद्धि का अनुमान लगाया गया है, जो प्रमुख तौर पर उभरते एशिया और मध्य तथा पूर्वी यूरोप से आएगी.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement