Advertisement

आज तक के मोबाइल एप में जुड़े कई खास फीचर्स, आज ही करें डाउनलोड

आज तक के मोबाइल एप में खास फीचर्स जोड़े गए हैं. अब किसी भी बड़े इवेंट के लाइव अपडेट्स इस एप में दिए गए फ्लोटिंग आइकन के जरिए देख सकते हैं.

आज तक एप हुआ अब और भी एडवांस आज तक एप हुआ अब और भी एडवांस
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

लगातार 16 वर्षों से सर्वश्रेष्ठ न्यूज चैनल आजतक के मोबाइल एप में किए गए हैं बड़े बदलाव. इस बदलाव में कई एडवास्ड टेक्नॉलोजी से लैस फीचर्स भी हैं.  ब्रेकिंग न्यूज और देश दुनिया की बड़ी खबरों से आप महरूम ना रहें इसके लिए एप्स में कुछ एडवांस्ड फीचर्स भी जोड़े गए हैं.

आजतक के एप में किए गए बदलाव

  •  डीप लिंकिंग के साथ मोबाइल में मिलेंगे नोटिफिकेशन. यानी खबर के अपडेट होते ही आपको नोटिफिकेशन मिलेगा और आप सबे पहले खबर पढ़ सकेंगे.
  •  नया नोटिफिकेशन हब
  •  अब आप मनचाहे आर्टिकल्स को फेवरेट में ऐड कर सकेंगे जिससे इनको जब चाहे पढ़ने की सुविधा रहेगी
  • नोटिफिकेशन के लिए खास साउंड इफेक्ट
  •  वीडियो देख रहे हैं, और कोई जरूरी काम याद आ गया, तो आप वीडियो को प्ले लिस्ट में ऐड कर के बाद में इसे देख सकते हैं.
  •  इवेंट्स कैंपेन.
  • आर्टिकल से जुड़े विज्ञापन.

नए अपडेट की खास बातें.

Advertisement
  • आज तक एप : हम आपको इस एप के जरिए ही स्पेशल इवेंट्स दिखाएंगे. इसके लिए एप के लोडिंग स्क्रीन पर एक फ्लोटिंग आइकन दिया जाएगा. इसके जरिए इवेंट्स के लाइव अपडेट्स भी मिलते रहेंगे.
  • उदाहरण के तौर पर किसी स्पेशल स्टोरी या बजट का कवरेज आप सीधे एप पर ही देख सकते हैं.

नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके आप आज तक का एप डाउनलोड कर सकते हैं. यह एप बिल्कुल फ्री हैं और स्मार्टफोन की बैट्री की खपत नहीं करते. अगर आप चाहें तो गूगल प्ले स्टोर में Aaj Tak सर्च करें और वहां से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

http://bit.ly/AT-App-Web

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement