Advertisement

अब ये कंपनी दे रही है हर दिन 30GB डेटा, यहां जानें पूरा प्लान

टेलीकॉम ऑपरेटर एयरसेल ने अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक नया प्लान पेश किया है. Aircel ने एक नया 999 रुपये वाला प्लान पेश किया है जिसमें हर दिन 30GB डेटा दिया जाएगा.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

टेलीकॉम ऑपरेटर एयरसेल ने अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक नया प्लान पेश किया है. Aircel ने एक नया 999 रुपये वाला प्लान पेश किया है जिसमें हर दिन 30GB डेटा दिया जाएगा. हालांकि मिली जानकारी के मुताबिक ये प्लान चुनिंदा ग्राहकों को ही दिया जा रहा है. इसकी वैलिडिटी 30 दिनों की होगी. यानी इस पैक में एयरसेल अपने ग्राहकों को 900GB डेटा 30 दिनों के लिए उपलब्ध करा रहा है.

Advertisement

999 रुपये वाला ये प्लान 2G और 3G दोनों ग्राहकों के लिए है. एयरसेल ने अभी तक भारत में 4G सेवाओं की शुरुआत नहीं की है. लेकिन एक वाजिब प्रश्न ये है कि क्या कोई 2G ग्राहक 30GB डेटा एक दिन उपयोग कर सकता है?.

999 रुपये वाले प्लान के साथ ही एयरसेल के पास 249 और 397 रुपये का कॉम्बो टैरिफ प्लान भी है. 249 रुपये वाले प्लान में ग्राहक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं. साथ ही इसमें 56 दिनों के लिए अनलिमिटेड SMS, और 1GB 3G/2G डेटा प्रतिदिन दिया जाएगा.

वहीं 397 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और अनलिमिटेड SMS के साथ 56 दिनों के लिए 2GB प्रतिदिन दिया जाएगा. एयरसेल के पास इसके अलावा 498 रुपये वाला प्लान भी है, जिसमें अनलिमिटेड लोकल एयरसेल टू एयरसेल मिनट, 100 एयरसेल टू एयरसेल SMS, 6GB 2G डेटा दिया जाता है. इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement