Advertisement

एयरटेल का सरप्राइज पोस्टपेड प्लान: 100 रुपये में 10GB एक्स्ट्रा 4G डेटा

रिलायंस जियो के नए ऑफर के ऐलान के बाद अब ऐसा लगता है कि एयरटेल ने नए प्लान को मात देने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी अपने पोस्टपेड यूजर्स को ये नोटिफिकेशन भेज रही है.

एयरटेल का नया Surprise ऑफर एयरटेल का नया Surprise ऑफर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

मुकेश अंबानी ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हैपी न्यू ईयर खत्म होने के बाद प्राइम मेंबर्स को हर दिन 10 रुपये में 1GB डेटा मिलेगा. इसी तरह का एक प्लान एयरटेल भी अपने पोस्टपेड यूजर्स को देता है. कंपनी ने अपने पोस्टपेड यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजना शुरू किया है कि उन्हें 100 रुपये में 10GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जाएगा.

Advertisement

अपडेट: एयरटेल ने इंडिया टूडे टेक को बताया है कि यह 10GB डेटा ऑफर का जियो प्राइम से कोई लेना देना नहीं है. कंपनी के मुताबकि यह ऑफर भी मौजूदा प्रोमोशन का हिस्सा है जिसे कंपनी सरप्राइज ऑफर के नाम से चलाती है और ऐसे प्लान कंपनी पहले से ही देती है.

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का यह ऑफर मौजूदा पोस्टपेड यूजर्स के लिए होगा . यानी अब 549 रुपये वाला प्लान जिसमें 3GB 4G डेटा मिलता है अब अगर आप 100 रुपये एक्स्ट्रा लगाते हैं तो आपको 13GB 4G डेटा मिलेगा. इसके लिए आपको कुल 649 रुपये (बिना टैक्स) के देने होंगे.

 

 

गौर किया जाए तो एयरटेल ने भी अपने डेटा रेट्स को घटाकर जियो के बराबर खड़ा कर दिया है. हालांकि सभी प्लान को देखा जाए तो अभी जियो के प्लान बेहतर हैं, क्योंकि इसमें कॉलिंग और रोमिंग भी फ्री है. दूसरी बड़ी बात ये है कि फिलहाल एयरटेल का यह ऑफर उन्हीं लोगों मिल सकता है जिनके पास नोटिफिकेशन भेजा जा रहा है. अभी यह साफ नहीं है कि ये ऑफर सभी लोगों के लिए ही है सिर्फ चुनिंदा यूजर्स के लिए. लेकिन ऐसा संभव है कि आने वाले कुछ दिनों में इस ऑफर का दायरा बढ़ाया जाए.

Advertisement

यह पहला मौका नहीं है जब एयरटेल ने जियो को टक्कर देने के लिए ऐसा ऑफर दिया है. इससे पहले भी कंपनी अपने प्लान को घटा कर सस्ता कर दिया है. क्योंकि 549 वाले प्लान में लोकल एसटीडी कॉल्स अनलिमिटेड फ्री है.

जियो के डेटा रेट्स होंगे 20 फीसदी कम

हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भी यह साफ कर दिया है कि चाहे जो भी हो जियो के डेटा रेट्स दूसरी कंपनियों के मुकाबले 20 फीसदी कम होंगे. यानी आने वाले समय में अगर दूसरी कंपनियां अपने डेटा रेट्स को कम करके जियो के बराबर कर लेती हैं तो जाहिर है जियो को भी अपने डेटा रेट्स में कटौती करनी होगी.

कुल मिला कर यह कहा जा सकता है कि आने वाले समय में सस्ते डेटा की दौड़ और भी तेज हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement