Advertisement

एयरटेल और क्लिक्स कैपिटल की पार्टनर्शिप, 7,777 रूपये में खरीद सकते हैं iPhone 7

इस पार्टनर्शिप के बारे में बताते क्लिक्स कैपिटल के चेयरमैन ने प्रमोद भासिन ने कहा है, ‘क्लिक्स कैपिटल में कम नई टेक्नॉलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज करते हुए नए मॉडल की शुरुआत कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि ये मॉडल कस्टमर्स के एक बड़े तबके के लिए वन स्टॉप लेंडिंग सॉल्यूशन की तरह काम करेंगे’

iPhone 7 iPhone 7
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

iPhone के लिए मोबाइल यूजर्स की दीवानगी नई नहीं है. खास कर भारत में लगातार iPhone की कीमतें कम हो रही हैं. हाल ही में iPhone 8 लॉन्च हुआ जिस पर कई ऑफर मिल रहे हैं और यह भी सस्ता हो गया है. हाल ही में एयरटेल ने एक स्कीम लॉन्च की है जिसमें 7,777 रुपये में iPhone  7 खरीदने का मौका मिलेगा. दरअसल इसके लिए एयरटेल ने Clix Capital नाम की कंपनी के साथ पार्टर्शिप की है.

Advertisement

इस कंपनी ने एक स्कीम लॉन्च की है जिसके तहत कस्टमर्स को iPhone 7 लेने के लिए लोन के अप्रूवल का इंतजार नहीं करना होगा. क्लिक्स कैपिटल के मुताबिक कंपनी ने एयरटेल और Synese के साथ पार्टनर्शि की है इसके तहत सिर्फ पांच मिनट में लोन अप्रूवल का ऑफर दिया जाएगा. खास बात ये है कि डिवाइस खरीदने के लिए यह फाइनांस सर्विस देश के 21 शहरों में मिलेगी.  

गौरतलब है कि 7,777 रुपये वाला ये ऑफर सिर्फ एयरटेल ऑनाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा. इस पार्टनर्शिप के तहत यूजर्स सिर्फ 7,777 रुपये देकर iPhone 7 का बेसिक मॉडल खरीद सकेंगे. इसके लिए उन्हें 24 महीनों तक 2,499 रुपये बतौर ईएमआई देना होगा जिसमें एयरटेल का मंथली रेंटल प्लान भी मौजूद है.

इस पार्टनर्शिप के बारे में बताते क्लिक्स कैपिटल के चेयरमैन ने प्रमोद भासिन ने कहा है, ‘क्लिक्स कैपिटल में कम नई टेक्नॉलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज करते हुए नए मॉडल की शुरुआत कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि ये मॉडल कस्टमर्स के एक बड़े तबके के लिए वन स्टॉप लेंडिंग सॉल्यूशन की तरह काम करेंगे’

Advertisement

एयरटेल और क्लिक्स कैपिटल की स्कीम के तहत सिर्फ कुछ मिनटों में iPhone 7 के लिए लोन अप्रूव हो जाएगा. इसके तहत न सिर्फ iPhone का बेसिक मॉडल मिल रहा है जबकि iPhone 7 के लगभग सभी वैरिएंट यहां उपलब्ध हैं.

गौरतलब है कि iPhone 8 के साथ जियो ने पार्टर्शिप करके कुछ ऑफर्स लॉन्च किए थे जिसके तहत कॉन्ट्रैक्ट पर इसे खरीदा जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement