Advertisement

Ookla के मुताबिक एयरटेल है इस साल का सबसे फास्ट नेटवर्क

भारती एयरटेल के डायरेक्टर ऑपरेशन अजय पूरी ने कहा है, ‘ग्लोबल लीडर Ookla से ये रिकॉग्निशन पा कर काफी खुशी हो रही है और यह हमारे वर्ल्ड क्लास स्मार्टफोन नेटवर्क बनाने में हमारे प्रयास को दिखाता है.’

एयरटेल बना फास्ट नेटवर्क एयरटेल बना फास्ट नेटवर्क
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल को देश का सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क बताया गया है. ग्लोबल ब्रॉडबैंड टेस्टिंग और वेब बेस्ड नेटवर्क टेस्टिंग ऐप्लिकेशन Ookla के मुताबिक भारती एयरटेल का नेटरवर्क सबसे फास्ट है.

यह रिपोर्ट उन आंकड़ो पर आधारित है जिसमें Ookla की स्पीड टेस्ट सर्विस Speedtest.net के जरिए टेस्टिंग की जाती है. इसमें मोबाइल पर स्पीड टेस्ट ऐप से किए हुए भी आंकड़े शामिल हैं.

Advertisement

Speedtest के सीओओ जेमी स्टीवन ने कहा, ‘भारती एयरटेल भारत में साल 2016 की सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क वाली कंपनी बन गई है. हमें इसका ऐलान करते हुए खुशी हो रही है. यह अवार्ड एयरटेल द्वारा अपने कस्टमर्स को फास्ट स्पीड और मजबूद नेटवर्क देने के कमिटमेंट को दर्शाता है’

भारती एयरटेल के डायरेक्टर ऑपरेशन अजय पूरी ने कहा है, ‘ग्लोबल लीडर Ookla से ये रिकॉग्निशन पा कर काफी खुशी हो रही है और यह हमारे वर्ल्ड क्लास स्मार्टफोन नेटवर्क बनाने में हमारे प्रयास को दिखाता है.’

गौरतलब है कि रिलायंस जियो के आने से एयरटेल के बुर दिन चल रहे हैं. प्रोमोशनल ऑफर्स की वजह भारती एयरटेल सहित टेलीकॉम इंडस्ट्री और सरकार को भी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में यह खबर एयरटेल के लिए खुशखबरी से कम नहीं होगी, क्योंकि अब इस रिपोर्ट के आधार पर कंपनी खुद को देश का सबसे फास्ट नेटवर्क बताएगी.

Advertisement

हाल ही में एयरटेल ने टेलीनॉर इंडिया को भी खरीदने का ऐलान किया है ताकि जियो को टक्कर दी जा सके. इस अधिग्रहण के बाद टेलीनॉर के सभी यूजर्स एयरटेल के पास होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement