Advertisement

Airtel के इन प्लान्स पर मिल रहा है एडिशनल डेटा, उठाएं फायदा

एयरटेल अपने चुनिंदा डेटा प्लान्स के साथ एडिशनल डेटा ऑफर कर रहा है. यहां जानें विस्तार से.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

  • ये एक्सट्रा डेटा ऑफर #AirtelThanks का हिस्सा है
  • 499 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को रोज 250MB तक एडिशनल डेटा मिल रहा है
आजकल तमाम टेलीकॉम कंपनियां अपने प्रीपेड प्लान्स पर एडिशनल बेनिफिट्स देती हैं. ये ट्रेंड वोडाफोन और एयरटेल ने शुरू किया था. जहां ऐप से रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को एडिशनल डेटा दिया जाता था. वोडाफोन ने एक कदम आगे बढ़ते हुए अब हर रिचार्ज के साथ कुछ एडिशनल बेनिफिट्स देना शुरू किया है. हालांकि एयरटेल द्वारा अभी भी कुछ प्रीपेड प्लान्स को अलग रखा गया है. फिलहाल एयरटेल द्वारा कुछ और प्लान्स पर ऑफर दिया जा रहा है.

टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल द्वारा 558 रुपये, 509 रुपये और 499 रुपये के प्लान्स के साथ एडिशनल डेटा ऑफर किया जा रहा है. इन तीनों प्लान्स में सारे फायदे पहले की ही तरह मिलेंगे. केवल डेटा के मामले में ग्राहकों को ऑफर का फायदा मिलेगा. एयरटेल के 558 रुपये और 509 रुपये वाले प्लान्स में ग्राहकों को 400MB एडिशनल डेटा मिलेगा. वहीं 499 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को रोज 250MB तक डेटा अतिरिक्त दिया जाएगा.  

Advertisement

ये एक्सट्रा डेटा ऑफर #AirtelThanks का हिस्सा है. ऐसे में एडिशनल डेटा के अलावा इन प्लान्स में एयरटेल थैंक्स के कुछ और फायदे भी मिलेंगे. यानी ग्राहकों को Wynk Music और Airtel TV प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. एयरटेल टीवी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में लाइव टीवी चैनल्स और Zee5, HOOQ, Eros Now और ALT Balaji कंटेंट्स मिलेंगे.  

एयरटेल थैंक्स ऑफर के तहत ग्राहकों को 1 साल के लिए नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी का फ्री सब्सक्रिप्शन और 2,000 रुपये का डिवाइस कैशबैक भी मिलेगा. दूसरी तरफ वोडाफोन की बात करें तो कंपनी हर प्रीपेड प्लान पर कुछ ना कुछ ऑफर कर रही है. यानी अगर आप डेटा रिचार्ज पैक लें या केवल वैलिडिटी अपडेट. तब भी आपको कुछ एडिशनल बेनिफिट्स मिलेंगे ही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement