Advertisement

Airtel ने इन प्लान्स में फिर किया बदलाव, जियो से होगा मुकाबला

Airtel ने जियो से लगातार मुकाबले के बीच कुछ दिन पहले ही अपने अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान्स में कुछ बदलाव किया था. अब एयरटेल ने इन कॉम्बो प्लान्स में नए बदलाव के तहत कॉल लिमिट को भी खत्म कर दिया है. पहले एयरटेल के कॉम्बो प्लान्स में दिन और हफ्ते को लेकर कुछ लिमिट तय किए गए थे. लेकिन अब ग्राहक बिना किसी लिमिट के कॉल कर सकते हैं.

Airtel ने पेश किया ये ऑफर Airtel ने पेश किया ये ऑफर
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

Airtel ने जियो से लगातार मुकाबले के बीच कुछ दिन पहले ही अपने अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान्स में कुछ बदलाव किया था. अब एयरटेल ने इन कॉम्बो प्लान्स में नए बदलाव के तहत कॉल लिमिट को भी खत्म कर दिया है. पहले एयरटेल के कॉम्बो प्लान्स में दिन और हफ्ते को लेकर कुछ लिमिट तय किए गए थे. लेकिन अब ग्राहक बिना किसी लिमिट के कॉल कर सकते हैं.

Advertisement

ये जानकारी टेलीकॉम इन्फो के हवाले से मिली है. याद के तौर पर बता दें एयरटेल ने अपने कॉम्बो प्लान्स में पहले 250 मिनट प्रतिदिन और 1000 मिनट प्रतिहफ्ते की लिमिट तय की थी. इससे पहले ये लिमिट 300 मिनट प्रतिदिन और 1200 मिनट प्रति हफ्ते थी.

हालांकि अब इन लिमिट्स को खत्म कर दिया गया है. लेकिन एयरटेल ने अपने नियत और शर्त में ये जाहिर किया है कि इस सीमा को खत्म करने या बदलाव करने का सर्वाधिकार कंपनी के पास सुरक्षित है. साथ ही इस ऑफर का कमर्शियल या गलत उपयोग होने पर जरूरी बदलाव किए जा सकते हैं.

इसके अलावा ग्राहक ध्यान रखें ये बदलाव तमिलनाडु सर्किल के लिए फिलहाल लागू नहीं किए गए हैं. यानी इस सर्किल में अब भी सीमा की बंदिश रहेगी. इससे पहले कंपनी ने इस बार भी कंपनी ने अपने अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान में कुछ बदलाव किया था. ये बदलाव 349 रुपये और 549 रुपये वाले प्लान में किया गया था.

Advertisement

बदलाव के बाद एयरटेल 349 रुपये वाले प्लान में अब 2GB डेटा प्रतिदिन दिया जा रहा है, जबकि पहले केवल 1.5GB डेटा ही दिया जाता था. इसी तरह अब 549 रुपये वाले प्लान में बदलाव के बाद 3GB डेटा प्रतिदिन दिया जा रहा है, जबकि पहले केवल 2.5GB डेटा प्रतिदिन दिया जाता था. दोनों ही प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement