Advertisement

7,777 रुपये में iPhone 7 मिल रहा है, लेकिन क्या ये आपके लिए फायदे का सौदा

सबसे पहले ये जान लीजिए की iPhone 7 के 32GB वैरिएंट की कीमत कितनी है बाजार में. दिवाली का समय है ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर iPhone पर कई ऑफर्स मिल रहे हैं. अमेजॉन पर iPhone 7 का 32GB वैरिएंट 38,999 रुपये में मिल रहा है. इसके साथ एसबीआई कार्ड से खरीदारी करने पर एक्स्ट्रा 10 फीसदी कैशबैक मिलेगा. अब जानते हैं एयरटेल के इस प्लान में खास क्या है..

iPhone 7 iPhone 7
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

एयरटेल ने एक नई स्कीम की शुरुआत की है जिसके तहत iPhone 7 खरीदने के लिए आपको एक बार में 7,777 रुपये देना होगा. हमने इस ऑफर के बारे में आपको पहले भी बताया है. दरअसल एक बार 7,777 रुपये दे कर iPhone 7 का 32GB वैरिएंट खरीद सकते हैं. लेकिन दो साल तक आपको हर महीने 2,499 रुपये एयरटेल के प्लान और ईएमआई के तौर पर देना होगा. इसके तहत हर महीने 30GB 4G डेटा दिया जाएगा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इसके अलावा फैमिली मेंबर के लिए एक कनेक्शन भी मिलेगा जिसके साथ आप डेटा और कॉलिंग शेयर कर सकते हैं.  

Advertisement

अब जानते हैं कि इस ऑफर के फायदे और नुकसान क्या हैं

सबसे पहले ये जान लीजिए की iPhone 7 के 32GB वैरिएंट की कीमत कितनी है बाजार में. दिवाली का समय है ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर iPhone पर कई ऑफर्स मिल रहे हैं. अमेजॉन पर iPhone 7 का 32GB वैरिएंट 38,999 रुपये में मिल रहा है . इसके साथ एसबीआई कार्ड से खरीदारी करने पर एक्स्ट्रा 10 फीसदी कैशबैक मिलेगा. यानी आप इसमे से 1,500 रुपये कम कर लीजिए. अब हुए 37,500 रुपये. इसके साथ नो कॉस्ट ईएमआई भी मिल रही है यानी क्रेडिट कार्ड के जरिए आप अगर 6 महीने की ईएमआई पर इसे खरीदेंगे तो आपसे एक्स्ट्रा पैसे नहीं लिए जाएंगे.

अमेजॉन के अलावा पेटीएम मॉल और फ्लिपकार्ट पर कमोबेश ऐसे ही ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

अब आते हैं एयरटेल के नए ऑफर पर और जोड़ते हैं यहां आपको iPhone 7 कितने का पड़ेगा.

Advertisement

एक बार आपने 7,777 रुपये दे दिए. अब 24 महीने तक 2,499 रुपये देंगे. इन्हें जोड़ लें तो 59,976 रुपये होता है. अब इसमें 7,777 रुपये जोड़ दें तो टोटल 67,753 रुपये होते हैं. यानी जो iPhone आप अभी ऑफर के तहत 37,500 रुपये में खरीद सकते हैं उसके लिए 67,753 रुपये अदा करने होंगे. अब बात करते हैं कि एयरटेल का ऑफर क्या है जो इसे अलग बनाता है.

उदाहरण के तौर पर आपने किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट से iPhone 7 खरीदा है तो साथ में सिम और कोई प्लान नहीं मिलता है. लेकिन एयरटेल से लेंगे तो साथ में सिम मिलेगा और हर महीने 30GB 4G डेटा भी मिलेगा. इसके अलावा फ्री कॉलिंग और डिवाइस प्रोटेक्शन भी मिलेगा. एक एक्स्ट्रा कनेक्शन भी मिलेगा जिसके साथ अपना डेटा और कॉलिंग शेयर कर सकते हैं.

अब अगर आप अमेजॉन या किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदते हैं और किसी दूसरे ऑपरेटर से ऐसी सर्विस लेते हैं तो आपको लगभग इतने ही पैसे देने पड़ सकते हैं. आम तौर पर किसी ऑपरेटर से हर महीने पोस्टपेड पर 30जीबी 4जी डेटा और कॉलिंग लेने के लिए आपको 1,500 रुपये दो देने ही होंगे अगर जियो की बात न करें तो. क्योंकि जियो के प्लान सस्ते हैं.

Advertisement

हालांकि आपको दूसरे ऑपरेटर डिवाइस प्रोटेक्शन नहीं मिलेगा. लेकिन आप जितना पैसा एक्स्ट्रा एयरटेल को देंगे उतने में एक साल का डिवाइस इंश्योरेंस करा सकते हैं, शायद इससे कम ही पड़े. क्योंकि 6,000 रुपये में आप थर्ड पार्टी इंश्येंस कंपनी से अपने आईफोन का इंश्योरेंस करा सकते हैं.

कुल मिला कर यह ऑफर वो लोग ही ले सकते हैं जिन्हें पोस्टपेड चाहिए या पोस्टपेड कस्टमर्स हैं. प्रीपेड कस्टमर्स के लिए यह प्लान नहीं है जो इसकी लिमिटेशन भी है. अब आप खुद तय कर सकते हैं कि यह प्लान कैसा है और आपको यह खरीदना चाहिए या नहीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement