Advertisement

Jio इफेक्ट: Airtel इस प्लान में दे रहा है हर दिन 3GB डेटा

पिछले हफ्ते जियो ने iPhone यूजर्स के लिए एक एक्सक्लूसिव ऑफर पेश किया था. अब एयरटेल ने भी 84GB डेटा के साथ ऐसा ही मिलता जुलता ऑफर पेश किया है. 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ एयरटेल ने 799 रुपये वाला प्लान पेश किया है, जिसमें अनलिमिटेड STD और लोकस के साथ प्रतिदिन 3GB डेटा दिया जाएगा.

Airtel ने पेश किया ये ऑफर Airtel ने पेश किया ये ऑफर
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

पिछले हफ्ते जियो ने iPhone यूजर्स के लिए एक एक्सक्लूसिव ऑफर पेश किया था. अब एयरटेल ने भी 84GB डेटा के साथ ऐसा ही मिलता जुलता ऑफर पेश किया है. 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ एयरटेल ने 799 रुपये वाला प्लान पेश किया है, जिसमें अनलिमिटेड STD और लोकस के साथ प्रतिदिन 3GB डेटा दिया जाएगा. ये ऑफर केवल प्री-पेड यूजर्स के लिए ही है. इसका मुकाबला जियो के 799 रुपये वाले प्लान से रहेगा.

Advertisement

जियो का 799 रुपये वाला प्लान केवल iPhone यूजर्स के लिए ही है. इसमें भी प्रतिदिन 3GB डेटा, फ्री कॉल, एसएमएस और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. जो ग्राहक एयरटेल के इस नए प्लान को एयरटेल पेमेंट्स बैंक से खरीदते हैं उन्हें 75 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा.

एयरटेल के इस नए प्लान को 549 रुपये और 999 रुपये के प्लान के बीच रखा गया है. इसमें क्रमश: 2GB और 4GB डेटा दिया जाता है. इन दोनों प्लान्स में अनलिमिटेड एसटीडी और लोकल कॉल भी दिया जाता है.

कल भारती एयरटेल ने तीन नए टैरीफ प्लान की घोषणा की है. इसमें 199 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 1GB 4G/3G/2G डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर वॉयस कॉल दिया जाएगा. ये ऑफर खास तौर पर प्री-पेड ग्राहकों के लिए है. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. हालांकि ग्राहकों को इसमें प्रतिदिन 300 मिनट और हफ्ते 1200 मिनट कॉलिंग की बाध्यता रहेगी.

Advertisement

इसके अलावा कंपनी ने ग्राहकों के लिए 178 रुपये वाला प्लान भी पेश किया है. इसमें नए ग्राहकों को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग के साथ 1GB 4G/3G/2G डेटा दिया जाएगा. हालांकि ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा केवल पहले और दूसरे रिचार्ज के दौरान ही मिल पाएगा.

साथ ही एयरटेल ने 179 रुपये वाला प्लान भी पेश किया है. 179 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 1GB 4G/3G डेटा मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी. लेकिन ग्राहकों को इस प्लान में कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement