Advertisement

Airtel ऑफर: 399 रुपये के रिचार्ज मिल रहा है 400 का कैशबैक

एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया कैशबैक ऑफर पेश किया है. यहां जानें क्या है पूरा ऑफर.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

जियो की शुरुआत के बाद से भारतीय टेलीकॉम बाजार में प्रतिस्पर्धा का एक नया दौर शुरू हो गया है. तमाम बड़ी टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ढेरों ऑफर्स निकालती रहती हैं. इस बीच एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया कैशबैक ऑफर पेश किया है. ये कैशबैक ऑफर कंपनी ने अपने उन ग्राहकों के लिए निकाला है जो 399 रुपये का रिचार्ज प्लान सेलेक्ट करेंगे.

Advertisement

इस ऑफर के तहत जो ग्राहक 399 रुपये का रिचार्ज कराएंगे उन्हें 400 रुपये कैशबैक मिलेगा. यानी इस ऑफर के तहत रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को 100 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. हालांकि इसमें कुछ शर्तें शामिल हैं. कंपनी द्वारा दिया जा रहा कुल 400 रुपये का कैशबैक ग्राहकों को 50 रुपये के वाउचर्स के रूप में मिलेगा. इन वाउचर्स का उपयोग ग्राहकों भविष्य में किए जाने वाले रिचार्ज के दौरान कर पाएंगे. शर्त ये रहेगी कि अगले 399 रुपये के रिचार्ज के दौरान केवल एक वाउचर का ही उपयोग किया जा सकेगा.

यानी अगर अगली बार जब 399 रुपये वाले प्लान के साथ रिचार्ज कराएंगे तब उन्हें 50 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. यानी अगले रिचार्ज की कीमत घटकर 349 रुपये हो जाएगी. इस कैशबैक ऑफर के तहत ग्राहकों को 50 रुपये के 8 वाउचर्स मिलेंगे. इस तरह भविष्य में किए जाने वाले 8 नए रिचार्ज पर ग्राहकों को कुल 400 रुपये के डिस्काउंट का फायदा मिलेगा. लेकिन ध्यान रहे ये ऑफर केवल 399 रुपये के रिचार्ज पर ही लागू होगा. एयरटेल ग्राहकों के लिए ये प्लान 31 मार्च 2020 तक लागू होगा.

Advertisement

प्रीपेड रिचार्ज ऑफर के अलावा एयरटेल ने कुछ दिन पहले पोस्टपेड रेफेरल स्किम को भी पेश किया था. इस स्किम के तहत सब्सक्राइबर्स 1,500 रुपये की वैल्यू का डिस्काउंट कूपन दिया जाएगा. इसके लिए सब्सक्राइबर्स को अपने फ्रेंड्स को नेटवर्क ज्वाइन कराने के लिए रेफरेंस करना होगा. इस दौरान जब भी कोई नया व्यक्ति नेटवर्क ज्वाइन करेगा तब दोनों यूजर्स को 50 रुपये के तीन डिस्काउंट वाउचर्स मिलेंगे. एक यूजर 10 नए यूजर तक रेफर कर सकता है. इन वाउचर्स का फायदा मायएयरटेल ऐप से बिल का भुहतान करने के दौरान उठाया जा सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement