
अगर आप एयरटेल के पोस्टपेड ग्राहक हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. पोस्टपेड यूजर्स एयरटेल टीवी और माय एयरटेल ऐप्स के जरिए अब नेटफ्लिक्स कंटेंट्स को ऐक्सेस कर सकते हैं. एयरटेल ने अपने पोस्टपेड और V-फाइबर होम ब्रॉडबैंड प्लान सब्सक्राइबर्स को नए कंटेंट देने के लिए नेटफ्लिक्स से साझेदारी की है.
एयरटेल यूजर्स अब एयरटेल ऐप के जरिए नेटफ्लिक्स में साइन-अप कर सकते हैं और एयरटेल बिल के जरिए इसके सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा वैलिड एयरटेल प्लान लेने वाले ग्राहकों को एयरटेल टीवी ऐप और माय एयरटेल ऐप के जरिए तीन महीने तक मुफ्त नेटफ्लिक्स ऐक्सेस दिया जाएगा.
एयरटेल की ओर से तीन महीने तक नेटफ्लिक्स का फ्री ऐक्सेस केवल चुनिंदा पोस्टपेड और होम ब्रॉडबैंड प्लान यूजर्स को ही दिया जा रहा है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इसके लिए एलिजिबिलिटी संबंधी जानकारियां आने वाले हफ्तों में दी जाएंगी. इन्हीं एलिजिबल यूजर्स को तीन महीने तक मुफ्त में नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा.
ऐसे में यदि आप इन चुनिंदा प्लान्स का हिस्सा नहीं है तो फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन प्राप्त करने के लिए इन प्लान्स में अपग्रेड कर सकते हैं. साथ ही जो ग्राहक इन प्लान्स में नहीं है वो भी नेटफ्लिक्स के लिए साइपअप कर सकते हैं और एयरटेल बिल के जरिए इसके मंथली सब्सक्रिप्शन के लिए पेमेंट कर सकते हैं.
एयरटेल ने जानकारी दी है कि नेटफ्लिक्स के कंटेंट्स को एयरटेल टीवी ऐप पर एक डेडीकेटेड रो पर ऐक्सेस किया जा सकेगा. जिन सब्सक्राइबर्स को तीन महीने का मुफ्त नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा, उन्हें तीन महीने बाद सब्सक्रिप्शन के लिए पेमेंट करना होगा.