Advertisement

क्या एयरटेल 135Mbps स्पीड के साथ रिलायंस जीयो को मात देने को तैयार है

भारती एयरटेल ने ऐडवांस्ड 4G टेक्नॉलोजी के तहत 135Mbps स्पीड देने का ऐलान किया है. बकौल एयरटेल, इस सर्विस के बाद मुंबई दुनिया के उन चंद शहरों में शुमार होगा जहां लोग स्मार्टफोन में 135Mbps स्पीड यूज कर सकेंगे.

एयरटेल ने किया 135Mbps स्पीड देने का दावा एयरटेल ने किया 135Mbps स्पीड देने का दावा
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

देश भर के स्मार्टफोन यूजर्स इन दिनों 4G इंटरनेट चलाने को लेकर काफी उत्साहित हैं. रिलायंस जीयो तीन महीने तक प्रीव्यू ऑफर दे रहा है जिसके तहत अनलिमिटेड 4जी डेटा दिया जा रहा है. ऐसे में एयरटेल ने एडवांस्ड 4G के तहत 135Mbps स्पीड देने का ऐलान किया है.

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने कहा है कि वो मुंबई में नई टेक्नॉलोजी वाली 4G सर्विस की शुरुआत करेगी. इसके तहत एयरटेल के 4G यूजर्स को 135mbps तक की स्पीड दी जाएगी.

Advertisement

फिलहाल रिलांयस जियो आधिकारिक लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन प्रीव्यू ऑफर के तहत लोगों को 4जी इंटरनेट दिया जा रहा है. बताया जा रहा है लॉन्च होने के बाद रिलायंस दूसरे टेलीकॉम कंपनियों से ज्यादा तेज 4जी इंटरनेट देगी.

इन सब को देखते हुए पहले ही वोडाफोन और एयरटेल ने डेटा की कीमते तो घटाईं हैं.

एयरटेल के एक प्रवक्ता ने कहा है, ' एयरटेल ने मुंबई में मई 2015 में 2300Mhz बैंड के तहत TD LTE सर्विस की शुरुआत की है. हाल ही में इसमें FD LTE यूज करते हुए इसमें 1800Mhz जोड़ा है. इसके बाद अब मुंबई दुनिया के उन शहरों में शुमार हो गया है जहां एंडवांस्ड 4G के तहत हाई स्पीड इंटरनेट मिल रहा है'

एयरटेल, ऑपरेशन्स के डायरेक्टर अजय पूरी के मुताबिक फिलहाल यह सर्विस मुंबई में मिलेगी. आने वाले कुछ महीनों में इस एडवांस्ड 4G को दूसरे शहरों में भी शुरू किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement