Advertisement

एयरटेल के 199 रुपये के प्लान में अब मिलेगा ज्यादा डेटा

इस प्लान में बदलाव हुआ है और ये सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए है. एयरटेल के अलावा दूसरी कंपनियां भी प्लान में बदलाव कर रही हैं.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

भारतीय टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल ने अपने पॉपुलर प्रीपेड प्लान को रिवाइज किया है. यह प्लान 199 रुपये का है. इसके तहत अब कंपनी यूजर्स को हर दिन 1.4GB डेटा देती है. लेकिन अब इसे बढ़ा कर 1.5GB डेटा कर दिया गया है. यानी महीने में आपको 2.8GB का एडिशनल डेटा इसी कीमत पर दिया जा रहा है.

हालांकि रिलायंस जियो द्वारा इस कीमत पर दिया जाने वाला डेटा अब भी एयरटेल से ज्यादा है. Jio की बात करें तो यहां आपको 198 रुपये में हर दिन 2GB 4G डेटा मिलता है. इस प्लान में दिए जाने वाले दूसरे फायदों की बात करें तो यहां अनिलिमिटेड लोकल नेशनल वॉयस कॉल दी जाती है. हर दिन 100 SMS कर सकते हैं और इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है. टोटल डेटा की बात करें तो जियो में आपको 56GB डेटा मिलता है, जबकि एयरटेल इससे 14GB कम है. हालांकि इससे पहले एयरटेल का डेटा और भी कम था.

Advertisement

आपको बता दें कि अब कंपनियां नए प्लान लाने के बदले पुराने प्लान को रिवाइज कर रही हैं. हाल ही में बीएसएनल ने भी अपना पुराना 399 का प्लान रिवाइज करके ज्यादा डेटा देने का ऐलान किया है. 399 रुपये पुराने पैक में कंपनी हर दिन 1GB 3G डेटा देती थी, लेकिन अब इसे बदल कर हर दिन 3.21GB डेटा कर दिया गया है. यानी इस बदलाव में काफी ज्यादा डेटा एक्स्ट्रा दिया गया है.

इस मामले में बीएसएनल जियो से आगे है, क्योंकि इतने के ही प्लान में जियो हर दिन 1.5GB डेटा देता है. हालांकि जियो 4G डेटा देता है, जबकि बीएसएनल 3G डेटा होता है.  वैलिडिटी भी बीएसएनल की 74 दिन है, जबकि जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है.  

इसके अलावा बीएसएनल ने कुछ समय पहले ही एक प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था जो 1,312 का है. ये सालाना प्लान है और इसके तहत 5GB डेटा, अनलिमिटेड लोकल नेशनल कॉल्स और 1,000 एसएमस दिए जाते हैं और इसकी वैलिडिटी एक साल की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement