Advertisement

क्या 35 और 65 रु. का रिचार्ज नहीं कराया तो सिम बंद हो जाएगा?

प्रीपेड सिम यूज करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए अहम है. एक रिपोर्ट है. दरअसल कुछ लोगों को मोबाइल कंपनियां मैसेज भेज रही हैं और कह रही हैं कि आपको नंबर बंद हो जाएगा अगर रिचार्ज नहीं कराया.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

टेलीकॉम कंपनियां जल्द ही बैंक की तरह ही आपको मैसेज भेजना शुरू कर सकती हैं. इसमें आपसे अपने सिम कार्ड में मिनिमम अमाउंट से रिचार्ज करने को कहा जाएगा, वर्ना आपका नंबर बंद हो जाएगा. प्रीपेड यूजर्स को टेक्स्ट मैसेज के जरिए अपने सिम में 35 रुपये रहने चाहिए. हालांकि ये अलग अलग सब्सक्राइबर के हिसाब से तय हो रहा है. ऐसा न होने पर आपका सिम डीऐक्टिवेट किया जा सकता है.

Advertisement

पोस्टपेड यूजर्स पर ये नियम लागू नहीं होगा, क्योंकि वो महीने के आखिर में यूसेज प्लान के हिसाब से पैसे देते हैं. प्रीपेड यूजर्स की बात करें तो अप लगभग सभी कंपनियों ने अनलिमिटेड प्लान लॉन्च कर दिए हैं जिनकी वैलिडिटी एक महीने से लेकर तीन महीने तक की है.

रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल और वोडाफोन यूजर्स को कंपनी की तरफ से वॉर्निंग वाला मैसेज मिल रहा है. इसमें कहा गया है, ‘सूचना, आपका वोडाफोन नंबर XXXXXXXXXX बंद कर दिया जाएगा. नंबर जारी रखें किसी भी अनलिमिटेड ऑल राउंडर रिचार्ज से.’

ये मैसेज वोडाफोन के उन यूजर्स को भेजा जा रहा है जिनके पास मिनिमम बैलेंस नहीं है. एयरटेल ने 35 रुपये मिनिमम बैलेंस रखा है, जबकि वोडाफोन सिम को जारी रखने के लिए आपके पास 65 रुपये का मिनिमम बैलेंस होना जरूरी है.

Advertisement

अगर लगातार मैसेज मिलने के बाद भी आप अपने सिम में मिनिमम बैलेंस मेनटेन करने में असफल रहेंगे तो कंपनियां 15 दिन के तक ऐसे मैसेज भेजेंगी. इसके बाद आउटगोइंग कॉल और मोबाइल डेटा बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद भी अगर आप मिनिमम अमाउंट से रिचार्ज नहीं कराते हैं तो आपकी इनकमिंक कॉल भी बंद कर दी जाएगी. इसके बाद आपको मैसेज मिलेगा जिसमें बताया जाएगा कि आप कब तक रिचार्ज करा सकते हैं. सिम की वैलिडिटी के हिसाब से आपको रिचार्ज करा कर उसे दुबारा ऐक्टिवेट करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement