Advertisement

JioFiber इफेक्ट: इन यूजर्स को मिल रहा है Airtel ब्रॉडबैंड पर 1 हजार का डिस्काउंट

हैदराबाद में नया एयरटेल Xstream Fibre कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को कंपनी की ओर से एक महीने की मुफ्त सर्विस दी जा रही है. ये डिस्काउंट ऑफर पहले बेंगलुरू और चेन्नई के लिए जारी किया गया था.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

  • हैदराबाद में ग्राहकों को मिल रहा है ऑफर
  • एयरटेल ब्रॉडबैंड में 1 हजार का डिस्काउंट

हैदराबाद में नया एयरटेल Xstream Fibre कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को कंपनी की ओर से एक महीने की मुफ्त सर्विस दी जा रही है. ये डिस्काउंट ऑफर पहले बेंगलुरू और चेन्नई के लिए जारी किया गया था. एयरटेल द्वारा हैदराबाद में नए ग्राहकों को एक्सट्रीम फाइबर पर 1,000 रुपये तक डिस्काउंट/एक महीने की फ्री सेवा दी जा रही है. एयरटेल द्वारा ये कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब जियोफाइबर प्रीव्यू ऑफर का इस्तेमाल करने वालों को कंपनी पेड प्लान्स में शिफ्ट कर रही है.

Advertisement

टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर के अंत तक जियो द्वारा माइग्रेशन का काम पूरा कर लिया जाएगा और 2020 की शुरुआत से जियोफाइबर यूजर्स पेड प्लान का हिस्सा होंगे. वहीं जियोफाइबर के ब्रॉडबैंड प्लान्स भी काफी आकर्षक नहीं हैं, इसमें ग्राहकों ने कम दिलचस्पी दिखाई है. ऐसे में कंपनी के कई प्रीव्यू ऑफर यूजर्स किसी नए ऑल्टरनेटिव ब्रॉडबैंड ऑपरेटर की तलाश कर रहे हैं और इसी मौके का फायदा उठाते हुए एयरटेल नए ग्राहकों को एक्सट्रीम फाइबर पर डिस्काउंट दे रहा है.

इस साल अक्टूबर में एयरटेल ने अपने पूरे ब्रॉडबैंड की पहचान को बदलते हुए इसे Xstream Fibre के नाम से नया पहचान दिया था. साथ ही कंपनी ने महज 799 रुपये में ग्राहकों को 100 Mbps का प्लान देना शुरू किया था. एयरटेल एक्सट्रीम के पास अब केवल चार प्लान हैं और ये प्लान्स 100 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध हैं. हैदराबाद में ये प्लान्स अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट के साथ आते हैं.

Advertisement

उदाहरण के तौर पर बात करें तो दिल्ली में एयरटेल 799 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 150GB की FUP लिमिट है, लेकिन हैदराबाद में इसी प्लान में अनलिमिटेड डेटा (3.3TB) मिलता है. वास्तव में ISP द्वारा हैदराबाद समेत कुछ और सर्किल जैसे- आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना में हर प्लान में 299 रुपये वाला अनलिमिटेड डेटा ऐड ऑन मुफ्त में दिया जा रहा है.  

जहां तक डिस्काउंट ऑफर की बात है तो एयरटेल द्वारा नए ग्राहकों को 799 रुपये वाला एयरटेल बेसिक प्लान या 999 रुपये वाला एयरटेल इंटरटेनमेंट ब्रॉडबैंड प्लान सेलेक्ट करने पर पहले महीने की सर्विस मुफ्त में दी जा रही है. वहीं अगर ग्राहक 1,000 रुपये से ऊपर का प्लान सेलेक्ट करते हैं तो उन्हें पहले महीने 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालांकि ये प्लान हैदराबाद में अगले दो दिनों के भीतर खत्म हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement