Advertisement

ब्लैकबेरी के कीबोर्ड वाले अगले स्मार्टफोन की फोटो लीक

चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर एक ब्लैकबेरी प्रिव जैसा ही स्मार्टफोन का डिजाइन लीक हुआ है. डिस्प्ले के नीचे एक कीबोर्ड लगा है और इसमें कैपासिटिव नेविगेशन दिया गया है जो प्रिव में नहीं था.

ब्लैकबेरी ब्लैकबेरी
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

ब्लैकबेरी ने अपना हार्डवेयर बिजनेस बंद कर दिया है, लेकिन हाल ही में कंपनी के सीईओ ने एक आखिरी कीबोर्ड वाला स्मार्टफोन पेंडिंग होने की बात की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लैकबेरी के एक कथित QWERTY कीबोर्ड वाले स्मार्टफोन की फोटो लीक हो गई है. हालांकि पहले भी रिपोर्ट्स आ चुकी हैं जिसमें बताया गया था कि कोडनेम मर्क्यूरी के तहत डेवलप किया जा रहा है.

Advertisement

चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर एक ब्लैकबेरी प्रिव जैसा ही स्मार्टफोन का डिजाइन लीक हुआ है. डिस्प्ले के नीचे एक कीबोर्ड लगा है और इसमें कैपासिटिव नेविगेशन दिया गया है जो प्रिव में नहीं था.

 

 

ब्लैकबेरी अगले कथित स्मार्टफोन के स्पेस बार में फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा और यह अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है. बेंचमार्क वेबसाइट गीकबेंच की पर दर्ज जानकारियों के मुताबिक इसमें स्नैपड्रैगन 624 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है. इसके अलावा इसका रियर कैमरा 18 मेगापिक्सल जबकि फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल होने की खबरें हैं.

गौरतलब है कि हाल ही में ब्लैकबेरी ने भारत में दो नए स्मार्टफोन DTEK 50 और DTEK 60 लॉन्च किए हैं. कंपनी का दावा है कि ये दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर चलने वाले दुनिया के सबसे सिक्योर स्मार्टफोन हैं. हालांकि इनके हार्डवेयर ब्लैकबेरी नहीं बल्कि टीएलसी ने बनाया है जो कूलपैड के स्मार्टफोन बनाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement