Advertisement

सर्टिफिकेशन वेबसाइट से लीक हुई Oppo R9 की फोटो, iPhpne 6 जैसा है यह स्मार्टफोन

पहले HTC और अब Oppo उन कंपनियों में शुमार होने जा रही है जो iPhone के डिजाइन का कॉ़पी करती हैं. सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लीक कथित Oppo R9 को देखकर ऐसा लगता है जैसे कंपनी ने iPhone 6 की नकल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

Oppo R9 की लीक हुई कथि‍त इमेज Oppo R9 की लीक हुई कथि‍त इमेज
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA से कई स्मार्टफोन्स की फोटो और स्पेसिफिकेशन्स लीक होते रहे हैं. अब चीनी कंपनी Oppo के फ्लैगशिप स्मार्टफोन R9 की इमेज सामने आई है और इसमें यह iPhone 6 की तरह लग रहा है.

दावा किया जा रहा है कि इसका फिंगरप्रिंट स्कैनर 0.2 सेकेंड्स में स्कैन करके फोन अनलॉक करेगा. हाल ही में कंपनी ने इस फोन के लिए एक टीजर जारी किया था जिसमें 9 को हाइलाइट किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन के कैमरा में नई टेक्नॉलोजी का यूज होगा.

Advertisement

यह फोन 17 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल इस फोन की जितनी जानकारी है उसके मुताबिक इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी एमोलेड स्क्रीन और 1.95GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा. इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी जिसमें माइक्रो एसडी सपोर्ट भी मिलेगा.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल रियर और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के होने की खबर है जो सेल्फी लवर्स को लुभाएगा. इसकी बैट्री 2,850 mAh की होगी.

दिलचस्प बात यह है कि इसके एक दूसरे वैरिएंट के लॉन्च होने की खबर है जिसकी स्क्रीन 6 इंच की होगी जो काफी बड़ी है. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी हो सकती है. कैमरा इसमें 16 मेगापिक्सल ही होगा पर इसकी बैट्री 4,120mAh की रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement