
Vivo V17 की कथित लाइव इमेजेज रशिया बेस्ड Hi-Tech.Mail के हवाले से आई हैं. यहां स्मार्टफोन में ब्लू और पिंक ऐक्सेंट के साथ ग्लॉसी वाइट रियर पैनल में ग्रेडिएंट फिनिशिंग को देखा जा सकता है. यहां डायमंड शेप वाले रियर मॉड्यूल में चार कैमरे मौजूद हैं. जबकि LED फ्लैश नीचे की तरफ मौजूद है. Vivo V17 का डिजाइन बहुत हद Vivo S5 से मिलता जुलता है जो 14 नवंबर को चीन में लॉन्च होने जा रहा है. V17 का एक कैमरा 48MP का है. बाकी के रिजोल्यूजशन के बारे में जानकारी नहीं मिली है.
फ्रंट की बात करें तो यहां वॉटरड्रॉप नॉच और बॉटम में थीक चिन दिखाई दे रहा है. इस फोन में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद नहीं है. ऐसे में कयास लगाए जा सकते हैं कि इसमें इन-फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. साथ ही इसकी बैटरी 4,500mAh की होगी.
फिलहाल इस स्मार्टफोन में दिए जाने वाले प्रोसेसर की जानकारी नहीं दी गई है. यहां बैक में 'कैमरा और म्यूजिक' की ब्रांडिंग देखी जा सकती है. यानी ये फोन कैमरा और म्यूजिक के लिए खास होगा. मिली जानकारी के अनुसार Vivo V17 को अगले महीने रूस में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. साथ ही दूसरे बाजारों में इसकी लॉन्चिंग को लेकर भी जानकारी नहीं मिली है.