Advertisement

Nokia के पहले पावरफुल और कैमरा बेस्ड एंड्रॉयड स्मार्टफोन की फोटो लीक

नोकिया को एचएमडी ग्लोबल ने खरीदा है और कंपनी के मुताबिक 2017 के फर्स्ट हाफ में पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा. संभव है कि इसे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान पेश किया जाएगा, क्योंकि कीनोट के दौरान कंपनी के सीईओ का भाषण है.

nokia nokia
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

अगले साल iPhone 8 और Galaxy S8 लॉन्च होगा ये तो पता है, लेकिन अब सैमसंग और ऐपल के अलावा प्रीमियम कैटिगरी में एक बार फिर से नोकिया की वापसी हो रही है. यानी अगले साल iPhone 8 और Galaxy S8 की टक्कर नोकिया के हाई एंड स्मार्टफोन से हो सकती है. इससे पहले तक रिपोर्ट्स आ रही थी कि पहले एंड्रॉयड के साथ नोकिया बजट स्मार्टफोन के साथ वापसी करेगी. लेकिन अब एक नया डिजाइन लीक हुआ जिससे देखकर लगता है कि अगला साल ऐपल और सैमसंग के लिए चैलेंजिंग होने वाला है.

Advertisement

नोकिया को एचएमडी ग्लोबल ने खरीदा है और कंपनी के मुताबिक 2017 के फर्स्ट हाफ में पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा. संभव है कि इसे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान पेश किया जाएगा, क्योंकि कीनोट के दौरान कंपनी के सीईओ का भाषण है.

ताजा लीक के मुताबिक Nokia के हाई एंड एंड्रॉयड स्मार्टफोन का नाम Nokia P होगा. इसके डिजाइन और फोटो कथित तौर पर लीक हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 6GB रैम के साथ क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 835 लगा होगा. इसका रियर कैमार Carl Zeiss का होगा और इसमें 23 मेगापिक्सल का सेंसर लगा होगा. नोकिया पहले से Carl Ziess लेंस से लैस स्मार्टफोन लाती रही है और यह बेहतरीन भी साबित हुआ है.

 

 

स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन जैसे लीक हुए हैं अगर वैसे ही हुए तो जाहिर है इसकी कीमत भी टॉप एंड ही होगी. यानी साफ तौर पर अगले साल चार स्मार्टफोन में कड़ी टक्कर होने वाली है. ऐपल, सैमसंग, गूगल और नोकिया. ये चारों कंपनियां 2017 में अपने फ्लैगशिप लाएंगी, लेकिन लोगों की नजरे नोकिया की वापसी पर ज्यादा है खास कर भारतीय बाजार में. क्योंकि नोकिया से लोगों का जुड़ाव है और लोगों को उम्मीद है कि कंपनी बाजार में धमाकेदार वापसी करेगी.

Advertisement

 




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement