Advertisement

स्नैपड्रैगन 820 और 4जीबी रैम के साथ बेंचमार्क रिजल्ट में दिखा OnePlus 3

वन प्लस का अगले स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का नया प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 820 होने की उम्मीद है. बेंचमार्क रिजल्ट के मुताबिक OnePlus 3 में 4जीबी और एंड्रॉयड मार्शमैलो है.

OnePlus 2 OnePlus 2
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

वन प्लस स्मार्टफोन के फैंस के लिए खुशखबरी है. AnTuTu बेंचमार्क पर OnePlus 3 दर्ज किया गया है. मतलब साफ है कि कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. हाल ही में कंपनी के को फाउंडर कार्ल पी ने कहा है कि अगले स्मार्टफोन में नया डिजाइन देखने को मिलेगा.

बेंचमार्क लिस्टिंग में OnePlus A3000 नाम से दर्ज कथित OnePlus 3 स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 दिया गया है. यहां पब्लिश की गई डिटेल के मुताबिक इसमें 4जीबी रैम के साथ 32GB इन्बिल्ट मेमोरी दी गई है.

Advertisement

कैमरा डिटेल के मुताबिक इसका रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल जबकि 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है. इसके अलावा इसकी स्क्रीन क्वाड एचडी से लैस होगी होगी जिसका रिजोलुशन 1920X1080p है.

बता दें कि कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 2 में 4जीबी रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई थी. इसे ध्यान में रखें तो कंपनी के नए फ्लैगशिप में इस स्पेसिफिकेशन से ज्यादा की उम्मीद की जा रही है. कई कंपनियों ने बाजार में 6जीबी रैम वाले फोन लॉन्च कर दिए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी 4जीबी रैम के साथ आती है या 6जीबी रैम के साथ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement