Advertisement

Moto G4 में फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होगा होम बटन, फोटो लीक

मोटोरोला स्मार्टफोन फैंस के लिए खुशखबरी है, कंपनी जल्द ही Moto G4 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. यह फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला मोटोरोला का पहला स्मार्टफोन हो सकता है.

Moto G4 की कथित लीक फोटो Moto G4 की कथित लीक फोटो
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

मोटोरोला ने पिछले साल 28 जुलाई को Moto G 3 लॉन्च किया था. यानी अब Moto G4 की बारी है. अगले एक या दो महीनों में इसे लॉन्च किया जा सकता है. ज्यादातर स्मार्टफोन के डिटेल्स और फोटोज लॉन्च से पहले लीक हो जाते हैं.

Moto G4 की भी एक ताजा लीक तस्वीर सामने आई है जिसमें इसकी स्क्रीन के नीचे नेविगेशन बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर देखा जा सकता है. मोटोरोला के नए जेनेरेशन के किसी स्मार्टफोन में होम बटन नहीं दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस बार Moto G स्मार्टफोन में टच सेंसिटिव होम बटन देने की तैयारी में है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन को मई में लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन कुछ लोगों ने इससे जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. लीक्ड फोटो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी ने इसे अलग डिजाइन देने की कोशिश की है.

खबरों के मुताबिक इसके दो वैरिएंट लॉन्च होंगे. एक स्टैंडर्ड Moto G4 और दूसार Moto G Plus. इनमें अलग अलग स्पेसिफिकेशन होने की उम्मीद है.

अगले Moto G में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले होने की उम्मीद है. इस बार कंपनी इसे बेहतर कैमरे के साथ ला सकती है. फिलहाल मोटोरोला या लेनोवो की तरफ से इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement