
ऐमेज़ॉन ने फैब फोन सेल का ऐलान कर दिया है. ऐमेज़ॉन का दावा है कि इस सेल में कस्टमर्स को पॉपुलर स्मार्टफोन्स की खरीदारी पर भारी छूट मिलेगी. इन स्मार्टफोन्स में iPhone X, One Plus 6T जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं. Amazon Fab Phone Fest की शुरुआत 11 अप्रैल से होगी और यह 13 अप्रैल तक चलेगा.
ऐमेजॉन फैब फोन फेस्ट के दौरान वीवो, ओपो और ऑनर से स्मार्टफोन्स और ऐक्सेसरीज पर भी डिस्काउंट देगा. कंपनी ने इसका लैंडिंग पेज तैयार कर लिया है. दावा किया गया है कि इस सेल में OnePlus 6T पर अब तक का सबसे ज्यादा छूट मिलेगा. आपको बता दें कि ये स्मार्टफओन 37,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हुआ था, जबकि इसके 8GB रैम मॉडल की कीमत 45,999 रुपये है.
Apple iPhoen X के बेस वेरिएंट की कीमत 91,900 रुपये है और इस फोन पर भी डिस्काउंट मिलेगा. हालांकि किस फोन पर डिस्काउंट कितना मिलेगा, फिलहाल कंपनी ने यह नहीं बताया है. इस सेल के दौरान कंपनी नो कॉस्ट ईएमआई देगी. इसे एचडीएफसी कार्ड, बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड और ऐमेजॉन पे ईएमआई के जरिए पा सकते हैं.
Realme U1 का बेस वेरिएंट जिसमें 3GB रैम और 32GB की इंटर्नल मेमोरी दी गई है – ये स्मार्टफोन 9999 रुपये में मिलता है. ऐमेजॉन फैब फोन फेस्ट के दौरान इस स्मार्टफोन पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा Vivo Y83 Pro पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा. अभी के लिए डिस्काउंट प्राइस के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
ओपो स्मार्टफोन्स की बात करें तो Amazon India की इस सेल में ओपो के Oppo R17 पर भी एक्स्चेंज ऑफर दिया जाएगा और ये फोन 28,990 रुपये में मिलेगा. डिस्काउंट के अलावा ऐमेजॉन इस सेल के दौरान टोटल प्रोटेक्शन डैमेज का ऑफर भी दे रहा है.